Advertisement

Rio Olympic: स्कीट निशानेबाज मेराज सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूके

भारतीय निशानेबाज मेराज अहमद खान रियो ओलंपिक के आठवें दिन स्कीट स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाए. क्वालिफिकेशन दौर के दूसरे दिन के मुकाबलों के बाद वो नौवां स्थान हासिल कर सके, जबकि टॉर पर रहे छह निशानेबाज सेमीफाइनल में प्रवेश करने में सफल रहे.

स्कीट निशानेबाज, मेराज अहमद खान स्कीट निशानेबाज, मेराज अहमद खान
अमित रायकवार/IANS
  • रियो डि जिनेरियो,
  • 14 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:34 AM IST

भारतीय निशानेबाज मेराज अहमद खान रियो ओलंपिक के आठवें दिन स्कीट स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाए. क्वालिफिकेशन दौर के दूसरे दिन के मुकाबलों के बाद वो नौवां स्थान हासिल कर सके, जबकि टॉर पर रहे छह निशानेबाज सेमीफाइनल में प्रवेश करने में सफल रहे.

सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सके मेराज
मेराज ने ओलंपिक शूटिंग सेंटर के शॉटगन रेंज में हुई स्पर्धा के दूसरे राउंड में 25 और 24 के स्कोर के साथ कुल 121 अंक हासिल किए. शुक्रवार को हुए पहले राउंड में मेराज 10वें स्थान पर रहे थे. उन्होंने पहले राउंड में 24, 25 और 23 का स्कोर किया था. अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक संघ (आईओए) की ओर से खेल रहे कुवैत के अब्दुल्ला अल रशीदी ने 123 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल करते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया. वह पहले राउंड में दूसरे स्थान पर थे पहले राउंड में पहले स्थान पर रहने वाले स्वीडन के मार्कस स्वेनसन ने दूसरे राउंड के बाद 123 के कुल स्कोर के साथ दूसरा स्थान हासिल करते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया. इन दोनों ने इस स्कोर के साथ ओलंपिक रिकॉर्ड भी बनाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement