Advertisement

Rio Olympic: आज इन भारतीय एथलीटों पर रहेगी नजर

रियो ओलंपिक में रविवार का दिन भारतीयों के लिए बेहद खास होने वाला हैं. एक बार फिर से जिमनास्ट दीपा करमाकर इतिहास रचती नजर आएंगी. दीपा वॉट फाइनल मुकाबले के लिए फ्लोर पर उतरेंगी. हर किसी को दीपा से देश को काफी उम्मीदें हैं, ये कारनामा करने वाली वो पहली भारतीय महिला जिमनास्ट हैं. दीपा का मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 11:17 पर शुरू होगा.

दीपा करमाकर,गगन नारंग, मनोज कुमार दीपा करमाकर,गगन नारंग, मनोज कुमार
अमित रायकवार
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:20 AM IST

रियो ओलंपिक में रविवार का दिन भारतीयों के लिए बेहद खास होने वाला हैं. एक बार फिर से जिमनास्ट दीपा करमाकर इतिहास रचती नजर आएंगी. दीपा वॉट फाइनल मुकाबले के लिए फ्लोर पर उतरेंगी. हर किसी को दीपा से देश को काफी उम्मीदें हैं, ये कारनामा करने वाली वो पहली भारतीय महिला जिमनास्ट हैं. दीपा का मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 11:17 पर शुरू होगा.

Advertisement

मुक्केबाजी में मनोज दिखाएंगे दम
भारतीय मुक्केबाज मनोज कुमार का मुकाबाल उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज फजलीदीन गायबनाजारोव से होगा. 64 किलो वर्ग में मनोज से काफी उम्मीदें हैं. अब तक हुई दो बाउट में मनोज ने बेहतरीन खेल दिखाया है. ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 9:45 से शुरू होगा.

गगन और चेन सिंह लगाएंगे निशाना
भारतीय निशानेबाजों के लगातार नाकामी के बाद गगन नारंग और चेन सिंह 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन में अपना निशाना साधेंगे. हालांकि अबतक निशानेबाजों ने निरशा ही किया है. लेकिन नारंग से काफी उम्मीदें हैं. क्वालिफाइंग मुकाबले भारतीय समय अनुसार शाम 5:30 बजे शुरू होंगे और फाइनल रात 9:30 बजे खेला जाएगा.

नॉकआउट मुकाबले में भारत के सामने बेल्जियम
शाम 9 बजे भारत और बेल्जियम के बीच पुरुष हॉकी का अहम क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. 36 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को हर हाल में जीत जरूरी है. इसके अलावा शाम 6 बजे महिला मेराथन रेस में भारत की कविता राउत अपने दावेदारी पेश करेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement