Advertisement

Rio Olympic:निशानेबाजी ट्रैप इवेंट में मानजीत और केनाई का फ्लॉप शो

रियो ओलंपिक में भारतीय शूटर्स का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है. ट्रैप निशानेबाजी इवेंट में मानवजीत सिंह संधू और केनान चेनाई ने पहले दिन के प्रदर्शन में जरा सा भी सुधार नहीं किया, और दोनों भारतीय शूटर पुरूष ट्रैप इवेंट के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने से चुक गए. संधू दूसरे और आखिरी दिन 16वें और चेनाई 19वें नंबर पर रहे.

मानवजीत सिंह संधू और कीनान चेनाई मानवजीत सिंह संधू और कीनान चेनाई
अमित रायकवार/BHASHA
  • रियो डी जेनेरियो,
  • 08 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST

रियो ओलंपिक में भारतीय शूटर्स का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है. ट्रैप निशानेबाजी इवेंट में मानवजीत सिंह संधू और केनान चेनाई ने पहले दिन के प्रदर्शन में जरा सा भी सुधार नहीं किया, और दोनों भारतीय शूटर पुरुष ट्रैप इवेंट के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने से चूक गए. संधू दूसरे और आखिरी दिन 16वें और चेनाई 19वें नंबर पर रहे.

मानवजीत और केनान का फ्लॉप शो

Advertisement
क्वालीफाईंग के दूसरे दिन मानवजीत ने 23, 23, 22, 25, 22 से कुल 115, जबकि चेनाई ने 22, 23, 22 24, 23 से कुल 114 अंक का स्कोर बटोरे. जिससे स्पर्धा में उनके अभियान का अंत निराशाजनक रहा. दो दिन के क्वालीफायर में केवल टॉप छह निशानेबाज ही सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. मानवजीत के लिए यह बहुत निराशाजनक रहा क्योंकि वह एक समय चौथे राउंड में परफेक्ट 25 के साथ आठवें स्थान से दौड़ में बने हुए थे. वो अपनी फार्म को बरकरार नहीं रख सके और फाइनल राउंड में 22 के साथ निराशाजनक 16वें स्थान पर रहे. वहीं दूसरी ओर चेनाई कल के 19वें स्थान से ऊपर नहीं उठ सके.

इटली के जियोवानी पेलिलो दो दिन के क्वालीफिकेशन में 122 अंक के स्कोर के साथ टॉप पर रहे, जिसके बाद एडवर्ड लिंग :120: दूसरे और क्रोएशिया के जोसिप ग्लासनोविच :120: तीसरे स्थान पर रहे. इसके साथ ही ट्रैप में भारत की पदक की उम्मीद चकनाचूर हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement