Advertisement

रियो से आज आ सकती है भारत के लिए अच्छी खबर, बिंद्रा-गगन लगाएंगे निशाना

भारतीय निशानेबाजों ने भले ही फैंस को निराश किया हो, लेकिन सोमवार को दुनिया के बेहतरीन शूटरों में से एक और बीजिंग ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा और लंदन ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट गगन नारंग 10 मीटर एयर राइफल में अपनी दावेदारी पेश करेंगे.

अभिनव बिंद्रा और गगन नारंग अभिनव बिंद्रा और गगन नारंग
अमित रायकवार
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:06 AM IST

रियो ओलंपिक में अब तक भारतीय एथलीटों का प्रदर्शन निराश करने वाला ही रहा है. कोई भी भारतीय एथलीट उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है. लेकिन सोमवार को ऐसी उम्मीद की जा रही है कि रियो से देश के लिए कोई अच्छी खबर आए.

अभिनव बिंद्रा और गगन नारंग पर रहेंगी निगाहें
भारतीय निशानेबाजों ने भले ही फैंस को निराश किया हो, लेकिन सोमवार को दुनिया के बेहतरीन शूटरों में से एक और बीजिंग ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा और लंदन ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट गगन नारंग 10 मीटर एयर राइफल में अपनी दावेदारी पेश करेंगे. इन दोनों भारतीय शूटरों से काफी उम्मीदें हैं. क्वालिफिकेशन राउंड भारतीय समय अनुसार शाम 5:30 बजे शुरू होंगे.

Advertisement

ट्रैप शूटिंग में संधू और चेनाई पर होगी नजर
वहीं ट्रैप शूटिंग में मानवजीत सिंह संधू और कीनान चेनाई पर हर किसी की निगाहें रहेंगी. दोनों भारतीय ट्रैप शूटरों को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा. मानव अपना तीसरा ओलंपिक खेल रहे हैं. जबकि कीनान का ये पहला ओलंपिक है. मानव और कीनान को अपने पहले क्वलिफिकेशन राउंड के प्रदर्शन में सुधार लाना होगा. तभी पोडियम तक पहुंचने की राह खुल सकती है. क्वालिफिकेशन राउंड भारतीय समय अनुसार शाम 6:30 बजे शुरू होंगे और सेमीफाइनल रात 11:30 बजे, और फाइनल एक दिन बाद खेला जाएगा

पुरूष और महिला हॉकी टीम दिखाएगी दम
भारतीय पुरूष हॉकी टीम को मौजूदा ओलंपिक चैंपियन जर्मनी से दो-दो हाथ करने हैं, पहले मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को 3-2 शिकस्त दी थी. जबकि जर्मनी ने अपने पहले मैच में कमजोर कनाडा 6-2 से हराया था. ये मुकाबला शाम 7:30 सात बजे शुरू होगा. वहीं दूसरी तरफ भारतीय महिला हॉकी का मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन से होगा. भारतीय महिला टीम ने अपना पहले मुकाबले जपान के खिलाफ 2-2 की बराबरी पर रहीं थी. जबकि अपने पहले मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से शिकस्त दी थी.

Advertisement

भारतीय स्वीमर्स करेंगे चुनौती पेश
भारत के साजन प्रकाश और शिवानी कटारिया स्वीमिंग में अपनी दावेदारी पेश करेंगे. शिवानी 200 मीटर फ्रीस्टाइल हीट में उतरेंगीं. वहीं साजन 200 मीटर बटरफ्लाई हीट में उतरेंगे. हालांकि दोनों भारतीय स्वीमर्स से ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं. लेकिन दोनों की कोशिश होगी अपना बेहतरीन समय निकालने की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement