Advertisement

Rio Olympic: भोकनाल ने दिखाया दम, अपूर्वी और आयोनिका का निशाना चूका

रियो ओलंपिक का दूसरा दिन भारत के लिए मिला जुला सा रहा. रोइंग में दत्तू बब्बन भोकनाल ने पुरूष एकल स्कल्स के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई. जबकि महिला निशानेबाज अयोनिका पाल और अपूर्वी चंदेला 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में फ्लाप शो किया और ओलंपिक से बाहर हो गईं.

आपूर्वी और दत्तू आपूर्वी और दत्तू
अमित रायकवार
  • रियो डी जेनेरो,
  • 06 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

रियो ओलंपिक का दूसरा दिन भारत के लिए मिला जुला रहा. रोइंग में दत्तू बब्बन भोकनाल ने पुरूष एकल स्कल्स के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई. जबकि महिला निशानेबाज अयोनिका पाल और अपूर्वी चंदेला 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में फ्लाप शो किया और ओलंपिक से बाहर हो गईं.

दिन की शुरुआत अच्छी रही
25 साल के भोकनाल ने 2000 मीटर की रेस में दिन की पहली हीट में सात मिनट 21.67 सेकेंड में पूरी कर क्वालीफाइंग में तीसरा स्थान हासिल किया, वह क्यूबा के एंजेल फारनियर रोड्रिगेज: सात मिनट 6.89 सेकेंड: और मेक्सिको के जुआन कालरेस काबरेरा :सात मिनट 8.27 सेकेंड: के पीछे रहे.

Advertisement

दूसरे स्थान पर चल रहे थे भोकनाल
एशिया-ओसनिया क्वालीफायर में रजत पदक जीतकर खेलों के लिए क्वालीफाई होने वाले बब्बन रेस के पहले 500 मीटर में दूसरे स्थान पर चल रहे थे. लेकिन दूसरी लेन में मौजूद मेक्सिको के खिलाड़ी ने 700 मीटर के करीब तेजी पकड़ी और इस भारतीय को पछाड़ दिया. क्यूबा के मजबूत रोड्रिगेज और मेक्सिको के काबरेरा ने इसके बाद उन्हें तेजी से पीछे छोड़ दिया. लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने अपना तीसरा स्थान कायम रखा, वह दूसरे स्थान पर रहने वाले काबरेरा से 13 सेकेंड से ज्यादा समय से पीछे रहे.

शूटिंग रेंज में भटका निशाना

शूटिंग रेंज से भारत के लिए बेहद निराशाजनक खबर आई है. भारत की दोनों महिला निशानेबाज शुरू में ही बाहर हो गईं. अपूर्वी ने 411.6 अंक जुटाए और वह 51 प्रतिस्पर्धियों में 34वें नंबर पर रहीं. वहीं आयोनका ने 403 अंक के साथ 47वां स्थान हासिल किया. चीन की ली ड्यू क्वालीफिकेशन में 420.7 के ओलंपिक रिकार्ड के साथ शीर्ष पर रहीं.

Advertisement

अपूर्वी और आयोनिका ने किया निराश
अपूर्वी और आयोनिका से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी. लेकिन 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाली इन दोनों ने दुनिया के टॉप खिलाड़ियों के बीच मायूस किया. तेईस साल की अपूर्वी ने कोरिया के चांगवान में 2015 आईएसएसएफ विश्व कप की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में तीसरे स्थान पर रहते हुए ओलंपिक कोटा हासिल किया था. इसी तरह 23 साल की अयोनिका ने जनवरी में एशियाई ओलंपिक क्वालीफाइंग में रजत पदक के साथ भारत के लिए कोटा जीता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement