Advertisement

तारक मेहता-खिचड़ी थे ऋषि कपूर के फेवरेट कॉमेडी शो, कपिल शर्मा के थे फैन

जब ऋषि कपूर और नीतू कपूर की फिल्म दो दूनी चार रिलीज़ होने वाली थी.. तो उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जाने की इच्छा जताई थी. और नीतू के साथ इस सीरियल मैं एक खास एपिसोड शूट भी किया था.

ऋषि कपूर ऋषि कपूर
अमित त्यागी
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनके पीछे बस उनकी यादें रह गई हैं जिन्हें फैन्स सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. अपने लंबे करियर में ऋषि कपूर ने तकरीबन हर तरह के रोल्स किए. रोमांटिक हीरो की छवि को तोड़कर उन्होंने ढेर सारी कॉमेडी फिल्मों में भी काम किया. रियल लाइफ में भी उन्हें टीवी पर कॉमेडी सीरियल्स देखने का बहुत शौक था. उनके फेवरेट सीरियल्स में खिचड़ी और तारक मेहता का उल्टा चश्मा शुमार थे. इन सीरियल्स को ऋषि और उनकी पत्नी नीतू कपूर बहुत एन्जॉय करते थे.

Advertisement

खिचड़ी में प्रफुल का किरदार निभाने वाले जमना दास मजीठिया ने बताया कि जब उनकी ऋषि कपूर से मुलाकात हुई थी तो ऋषि ने उनको बोला था, "अरे तुम वो हो ना खिचड़ी वाले. क्या सीरियल बनाते हो मुझे और नीतू को तुम्हारा सीरियल बहुत पसंद है. सारी टेंशन दूर हो जाती है". अपनी फिल्म प्रमोट करने भी वो एक बार अपने फेवरेट सीरियल के सेट पर गए थे.

जब ऋषि कपूर और नीतू कपूर की फिल्म दो दूनी चार रिलीज़ होने वाली थी.. तो उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जाने की इच्छा जताई थी और नीतू के साथ इस सीरियल में एक खास एपिसोड शूट भी किया था. उन्हें दयाबेन का किरदार बहुत पसंद था और इस एपिसोड में ऋषि और नीतू ने दया बेन के साथ गरबा भी खेला था. यूं तो वो इस सीरियल के सेट पर बस कुछ घंटो के लिए ही आए थे, पर दया बेन के साथ उन्होंने खूब वक्त बिताया और शूटिंग का पूरा मजा लिया.

Advertisement

इस रियल डाकू से आया था शोले का डायलॉग, 'बेटा सो जा वरना गब्बर आ जाएगा'

रिलीज हुआ खेसारी-काजल का रोमांटिक वीडियो, U-ट्यूब पर कर रहा ट्रेंड

इन फिल्मों में किया था कॉमिक रोल

इसी तरह कॉमेडी के मामले में ऋषि कपूर कपिल शर्मा के बड़े फैन थे. चाहे फिल्म हो या अपनी जीवनी का लॉन्च. ऋषि ने हमेशा कपिल शर्मा के शो में अपना अलग कमाल दिखाया. वो कई बार कपिल के शो में आए और दिल खोलकर अपनी जिंदगी के बारे में बातें कीं. ऋषि के कॉमेडी रोल्स की बात करें तो रफू चक्कर, खेल खेल में, बोल राधा बोल, अमर अकबर एन्थनी, कुली, नमस्ते लंदन, दो दूनी चार, स्टूडेंट ऑफ द ईयर जैसी फिल्मे याद आती है. हाल ही में वो नेटफ्लिक्स की फिल्म राजमा चावल में एक कॉमेडी रोल में दिखे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement