Advertisement

द कपिल शर्मा शो पर फिर दिखेंगे इरफान-ऋषि, देखने को मिलेगा वही हंसमुख अंदाज

अगर आप भी अपने चहेते स्टार्स ऋषि कपूर और इरफान खान को मिस कर रहे हैं, तो इस वीकेंड उन्हें एक साथ दोबारा देख सकते हैं. जी हां, इस वीकेंड द कपिल शर्मा शो में दोनों के पुराने एपिसोड को एक बार फिर दिखाया जाएगा.

ऋषि कपूर और इरफान खान ऋषि कपूर और इरफान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

बॉलीवुड के लिए साल 2020 और अप्रैल का महीना एक काला अध्याय साबित हुआ है. ये वो महीना है जब देश ने अपने दो सुपरस्टार, दो लेजेंड्स को एक साथ खो दिया है. एक तरफ पहले इरफान खान के निधन से हर किसी को धक्का पहुंचा, तो अगले ही दिन ऋषि कपूर के अलविदा कहने के चलते हर कोई टूट गया. दोनों की वो हंसी, साथ बिताए पल तो अब वापस नहीं आ सकते हैं, लेकिन उनकी पुरानी यादों को ताजा जरूर किया जा सकता है.

Advertisement

कपिल शर्मा शो पर दिखेंगे इरफान-ऋषि

अगर आप भी अपने चहेते स्टार्स ऋषि कपूर और इरफान खान को मिस कर रहे हैं, तो इस वीकेंड उन्हें एक साथ दोबारा देख सकते हैं. जी हां, इस वीकेंड द कपिल शर्मा शो में दोनों के पुराने एपिसोड को एक बार फिर दिखाया जाएगा. एपिसोड के जरिए आप फिर देख पाएंगे कि किस अंदाज में इन दो सितारों ने मस्ती की थी, किस अंदाज में वो खुशियां बांटा करते थे. एपिसोड में ऋषि और इरफान के कई अनसुने पहलू भी जानने को मिलेंगे.

उत्तर रामायण: लव-कुश ने श्रीराम को सुनाई रामकथा, देखकर भावुक हो गए लोग

जब एक इंग्लैंड दौरे से बदल गया सत्यजीत रे का जीवन, इस फिल्म ने किया प्रभावित

ऋषि कपूर को यहां दें श्रद्धांजलि

जब मशहूर गुलाटी संग ऋषि ने किया डांस

Advertisement

वैसे इस समय सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा शो का ही एक पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सुनील ग्रोवर मशहूर गुलाटी बन ऋषि कपूर संग मस्ती कर रहे हैं. ऋषि कपूर भी उस लम्हे को जिस तरह एन्जॉय कर रहे हैं, उसे देख हर किसी का दिल खुश हो जाएगा. वायरल वीडियो में ऋषि अपने आइकॉनिक गाने ओम शांति ओम पर डांस भी कर रहे हैं.

बता दें कि इरफान खान का निधन 29 अप्रैल को हुआ था वहीं ऋषि कपूर ने हमें 30 अप्रैल को अलविदा कह दिया था. दोनों ही कैंसर से जिंदगी की जंग हार गए थे. उनके निधन के चलते पूरी इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement