Advertisement

ऋषि कपूर का निधन, मुंबई के चंदनवाड़ी श्मशान घाट में होगा अंतिम संस्कार

67 वर्षीय ऋषि कपूर का निधन हो गया है. उनके भाई रणधीर कपूर ने बताया कि ऋषि का अंतिम संस्कार मुंबई के मरीन लाइन स्थित चंदनवाड़ी श्मशान घाट में होगा.

ऋषि कपूर ऋषि कपूर
मुस्तफा शेख
  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

एक्टर ऋषि कपूर गुरुवार को दुनिया छोड़कर चले गए. बुधवार को ऋषि कपूर की तबियत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. ऋषि कपूर 67 साल के थे. ऋषि के भाई रणधीर कपूर ने इस खबर की पुष्टि की. रणधीर कपूर ने बताया कि ऋषि का अंतिम संस्कार मुंबई के मरीन लाइन स्थित चंदनवाड़ी श्मशान घाट में होगा.

Advertisement

ऋषि के निधन से टूट गए अमिताभ

बता दें कि ऋषि कपूर के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. बॉलीवुड सितारों से लेकर फैंस सभी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने सबसे पहले ट्वीट कर ऋषि कपूर के निधन की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'वो गया. ऋषि कपूर गए. अभी उनका निधन हुआ. मैं टूट गया हूं.'

आज के दिन 27 साल पहले रिलीज हुई थी ऋषि कपूर की सुपरहिट फिल्म दामिनी

कोरोना वॉरियर्स के लिए ऋषि ने भी बजाई थी थाली, ट्विटर पर अंतिम शब्द थे 'जय हिंद'

बता दें कि ऋषि कपूर कैंसर के मरीज थे. लंबे समय से बीमार चल रहे थे. अमेरिका में भी उनका इलाज चला. सितंबर 2019 में ऋषि मुंबई वापस लौटे थे. अब ऋषि सभी को छोड़कर चले गए. कपूर खानदान की ओर से संदेश जारी कर बताया गया कि गुरुवार सुबह 8.45 बजे ऋषि कपूर ने अंतिम सांस ली. वो ल्यूकेमिया नामक बीमारी से पिछले 2 साल से लड़ रहे थे. अस्पताल ने उनके लिए आखिरी दम तक कोशिश की. पिछले साल वो जब विदेश से इलाज करवाकर वापस आए थे, तो काफी खुश थे और हर किसी से मिलना चाहते थे.

Advertisement

वर्क फ्रंट पर, ऋषि ने 1973 में फिल्म बॉबी से बॉलीवुड में डेब्यू किया. उन्होंने एक से बढ़कर फिल्में हिंदी सिनेमा को दी. ऋषि की एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है. ऋषि हर किरदार में आसानी से ढल जाते थे और उसे अपना बना लेते थे. बता दें कि बॉबी से पहले ऋषि 1970 में राजकपूर की ही फिल्म मेरा नाम जोकर में ऋषि कपूर एक बाल कलाकार की भूमिका में नजर आ चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement