Advertisement

बच्चे ने सिखाए रितेश देशमुख को 'एक चुम्मा' के स्टेप्स, शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख को उनकी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है. इन दिनों वह अपनी नई फिल्म हाउसफुल 4 को लेकर चर्चा में हैं. इसमें एक बार फिर वह अपनी कॉमेडी से दर्शकों को हंसाते हुए नजर आएंगे.

रितेश देशमुख (फोटो: इंस्टाग्राम) रितेश देशमुख (फोटो: इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 05 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख को उनकी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है. इन दिनों वह अपनी नई फिल्म हाउसफुल 4 को लेकर चर्चा में हैं. इसमें एक बार फिर वह अपनी कॉमेडी से दर्शकों को हंसाते हुए नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है जिसे लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इसका पहला गाना 'एक चुम्मा' रिलीज कर दिया गया है जिसे उनके फैंस ने खासा पसंद किया. रितेश देशमुख ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक लड़के के साथ सॉन्ग एक चुम्मा पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

इसके  कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'यह लड़का 'एक चुम्मा' की शूटिंग देख रहा है. उस दौरान उसने मुझे दिखाया कि सही स्टेप कैसे किया जाता है.' वीडियो में  रितेश देशमुख उस लड़के के साथ गाने पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है.  गाने को समीर अंजान ने लिखा है. इसे सोहेल जैन, अल्तमश फरीदी और ज्योतिका टंगरी ने अपनी आवाज दी है. गाने को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है.

'हाउसफुल 4' में रितेश देशमुख के अलावा अक्षय कुमार, बॉबी देओल मुख्य किरदार में हैं. यह बॉलीवुड की हिट फ्रेंचाइजी में से एक है. फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है. इससे पहले इसका डायरेक्शन साजिद खान करने वाले थे, लेकिन मीटू में नाम आने के बाद उन्हें इस प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया. फिल्म के पिछले तीन पार्ट सफल रहे हैं. अब देखना है कि चौथा पार्ट बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाता है.

Advertisement

कैसा है फिल्म मरजावां में रितेश देशमुख का किरदार?

फिल्म हाउसफुल 4 अलावा रितेश देशमुख डायरेक्टर मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी फिल्म मरजावां में नजर आएंगे.  फिल्म में उनका रोल निगेटिव है और उन्होंने पहली बार बौने का रोल प्ले किया है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया लीड रोल में हैं. फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होगी. इससे पहले रितेश और सिद्धार्थ की जोड़ी ने फिल्म एक विलेन में काम किया था. उसमें भी रितेश निगेटिव कैरेक्टर में नजर आए थे और उनके काम को सराहा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement