Advertisement

मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को समर्थन देने पर आरजेडी में कंफ्यूजन

आरजेडी में इस बात को लेकर कंफ्यूजन है कि वह अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में वोट करे या फिर वोटिंग के दौरान सदन से गैरहाजिर रहे? आरजेडी के इसी कन्फ्यूजन से विपक्षी एकता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.

तेजस्वी यादव (फाइल फोटो) तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह/सना जैदी
  • पटना,
  • 19 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

संसद में शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष के द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और वोटिंग होनी है. एक तरफ जहां तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को कई विपक्षी दलों का समर्थन मिला है वहीं आरजेडी में इस बात को लेकर कंफ्यूजन है कि वह अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में वोट करे या फिर वोटिंग के दौरान सदन से गैरहाजिर रहे? आरजेडी के इसी कन्फ्यूजन से विपक्षी एकता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.

Advertisement

आजतक से खास बातचीत में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी पार्टी ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को समर्थन देने को लेकर कोई फैसला नहीं किया है. तेजस्वी ने कहा कि इस पूरे मुद्दे को लेकर वह अन्य विपक्षी पार्टियों से बात करेंगे और शुक्रवार तक ही कोई फैसला लेंगे.

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछले 4 वर्षों में विकास के कोई भी काम नहीं हुआ और अच्छे दिनों का वादा केवल सपना बनकर रह गया है. तेजस्वी ने कहा कि आज देश में किसान मर रहा है, मजदूर के पास काम नहीं है, युवाओं में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, सभी महत्वपूर्ण संस्थानों में RSS के लोग काबिज है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार पूरी तरीके से निजी करण की तरफ बढ़ रही है. लाल किले के रख-रखाव को निजी हाथों में देना और एयर इंडिया को बेचना इस बात को बल देता है.

Advertisement

तेजस्वी ने दावा किया कि 2019 में लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की सरकार वापस किसी भी कीमत पर नहीं आएगी. यह पूछे जाने पर कि यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने दावा किया है कि विपक्षी दलों के पास सरकार गिराने के लिए संख्या है, इस पर तेजस्वी यादव ने इशारों-इशारों में कहा कि यह संभव है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपाई सरकार का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा कि 90 के दशक में उन्होंने भी दावा किया था कि एनडीए के पास संख्या बल मौजूद है, इसके बावजूद उनकी सरकार 1 वोट से गिर गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement