Advertisement

प्रियंका पर कटियार के बयान से भड़के वाड्रा, कहा- शर्मनाक सोच, माफी मांगें

वाड्रा ने कटियार के बयान को नारी विरोधी बताया और कहा कि ये हमारे कुछ राजनीतिक नेताओं की शर्मनाक मानसिकता को उजागर करता है. हम सभी महिलाओं का सम्मान करते हैं. उन्हें वस्तु समझने की बजाय बराबरी का हक देने की जरूरत है.

रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

खूबसूरती को लेकर कमेंट करने वाले बीजेपी नेता विनय कटियार अब प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के निशाने पर आ गए हैं. वाड्रा ने फेसबुक स्टेटस के जरिए कटियार पर निशाना साधा है. वाड्रा ने कटियार ने अपनी टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहा है.

वाड्रा ने कटियार के बयान को नारी विरोधी बताया और कहा कि ये हमारे कुछ राजनीतिक नेताओं की शर्मनाक मानसिकता को उजागर करता है. हम सभी महिलाओं का सम्मान करते हैं. उन्हें वस्तु समझने की बजाय बराबरी का हक देने की जरूरत है. एक समाज के रूप में हमें परिवर्तन लाने की जरूरत है. विनय कटियार को सार्वजनिक रूप से अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए.

Advertisement

कटियार बोले- प्रियंका को जितना खूबसूरत बताया जाता है, उतना नहीं हैं
आज तक से बातचीत के दौरान बीजेपी नेता कटियार ने कहा, 'प्रियंका गांधी सुंदर महिला हैं. अच्छा हैं वे प्रचार करें, बहुत दिनों से निकली नहीं हैं, लेकिन उनसे ज्यादा सुंदर महिलाएं तो बीजेपी में हैं, जिन्हें हम लगा देंगे.' उन्होंने कहा, 'जितना प्रियंका को खूबसूरत बताया जाता है, वो उतनी खूबसूरत नहीं हैं. हमारे यहां स्मृति ईरानी हैं जो जहां जाती हैं वहां भीड़ लग जाती है. वह उनसे कहीं ज्यादा भाषण देती हैं.'

प्रियंका ने भी दिया जवाब
प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी सही कहती है. उनके पास 'ज्यादा सुंदर' उम्मीदवार हैं. अगर वो मेरी उन मजबूत, बहादुर और सुंदर साथियों, जिन्होंने बड़ी मुश्किलों को पार कर ये मुकाम पाया है, उनमें सिर्फ यही देखते हैं तो मुझे इसपर हंसी आती है. उन्होंने देश की आधी आबादी को लेकर बीजेपी की मानसिकता को उजागर कर दिया है.

Advertisement

कटियार को भेजे पागलखाने: कांग्रेस
इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, 'विनय कटियार जैसे लोग बनते राम के पुजारी हैं, लेकिन भाषा रावण की बोलते हैं. ऐसे लोगों को पागलखाने भेजना चाहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement