Advertisement

अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास पर रॉकेट हमला, सभी कर्मचारी सुरक्षित

भारत के विदेश मंत्रालय ने बताया है कि अफगानिस्तान में काबुल मिशन में काम कर रहे कर्मचारियों में से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के मुताबिक रॉकेट परिसर में मौजूबद आईटीबीपी बैरक पर आकर गिरा.

काबुल में भारतीय दूतावास की फाइल फोटो काबुल में भारतीय दूतावास की फाइल फोटो
भारत सिंह
  • काबुल,
  • 15 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारतीय दूतावास के परिसर में सोमवार को एक रॉकेट हमले की खबर है. इससे दूतावास की इमारत के एक कोने को नुकसान पहुंचा है. हालांकि, दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया है कि मिशन में काम कर रहे कर्मचारियों में से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के मुताबिक रॉकेट परिसर में मौजूबद आईटीबीपी बैरक पर आकर गिरा.

Kabul - A rocket has landed in our Chancery compound in Kabul. The rocket has clipped the top of the three storied ITBP barracks. There are no casualties. All Indians and staff are safe.

Advertisement
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार का कहना है कि अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास में आग लगने या किसी को नुकसान पहुंचने की कोई जानकारी नहीं है.

फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि क्या इस रॉकेट का निशाना भारतीय दूतावास था या यह कहीं और के लिए छोड़ा गया था. भारतीय दूतावास अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अत्यंत सुरक्षित डिप्लोमैटिक जोन में स्थित है.

जानकारी के मुताबिक रॉकेट से दूतावास के परिसर के पीछे के हिस्से को नुकसान पहुंचा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement