Advertisement

104 सैटेलाइट के लॉन्चिंग के वक्त रॉकेट ने ली सेल्फी, भेजी तस्वीरें..

इसरो ने बुधवार को 104 सैटेलाइट लॉन्च कर इतिहास रच दिया. इसरो ने पहली बार किसी लॉन्च किए गए रॉकेट से सेल्फी ली है. इस दौरान इसरो के ऑन बोर्ड कैमरों ने कई सेल्फियां ली. वहीं उन्होंने रॉकेट के ऊपर जाते वक्त का पूरा वीडियो डाला है, जिसमें सभी 104 सैटेलाइट का निकलते हुए दिख रहे हैं.

रॉकेट ने ली सेल्फी रॉकेट ने ली सेल्फी
संदीप कुमार सिंह
  • श्रीहरिकोटा,
  • 16 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

इसरो ने बुधवार को 104 सैटेलाइट लॉन्च कर इतिहास रच दिया. इसरो ने पहली बार किसी लॉन्च किए गए रॉकेट से सेल्फी ली है. इस दौरान इसरो के ऑन बोर्ड कैमरों ने कई सेल्फियां ली. वहीं उन्होंने रॉकेट के ऊपर जाते वक्त का पूरा वीडियो डाला है, जिसमें सभी 104 सैटेलाइट का निकलते हुए दिख रहे हैं.

यह कैमरा रोजाना पृथ्वी की सतह के स्नैपशॉट भेजता रहेगा.

Advertisement

यह रॉकेट से श्रीहरिकोटा से छोड़ा गया.

पीएसएलवी ने 10 हजार किलोमीटर की रेंज को पार किया

 श्रीहरिकोटा के सतीश धवन लॉन्चिंग सेंटर से पीएसएलवी-सी37 लॉन्च किया गया.

9 बजकर 28 मिनट पर 104 सैटेलाइट्स का प्रक्षेपण हुआ.

10: 02 मिनट पर इसरो की ओर से इस मिशन के कामयाब होने का ऐलान किया गया.

ये भी पढ़ें -

एक साथ 104 सैटेलाइट्स की लॉन्चिंग कामयाब, ISRO ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

ISRO की कामयाबी पर PM, राष्ट्रपति ने दी बधाई, BIG B बोले- भारतीय होने पर है गर्व!

104 सैटेलाइट की लॉन्चिंग: जानें क्यों अहम है ISRO का ये मिशन?

(इसरो की कामयाबी को दुनिया भर के मीडिया ने कुछ इस तरह किया सलाम)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement