Advertisement

बॉलीवुड 'इश्टाइल' में रोहित शर्मा ने किया गर्लफ्रेंड रितिका को प्रपोज

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अपनी दोस्त और स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजर रितिका साजदेह से सगाई कर चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कब और कैसे रोहित ने रितिका को शादी के लिए प्रपोज किया और कैसे उन्हें अंगूठी पहनाई?

रोहित शर्मा और रितिका रोहित शर्मा और रितिका
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2015,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अपनी दोस्त और स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजर रितिका साजदेह से सगाई कर चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कब और कैसे रोहित ने रितिका को शादी के लिए प्रपोज किया और कैसे उन्हें अंगूठी पहनाई?

चलिए हम आपको बताते हैं कैसे रोहित शर्मा ने अपनी हमसफर रितिका को प्रपोज किया. 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित ने किसी रेस्त्रां, एफिल टॉवर, आइसलैंड या वॉटरफॉल पर ले जाकर रितिका को प्रपोज नहीं किया बल्कि उनका अंदाज बिल्कुल हट कर था. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक रोहित ने बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब में रितिका को प्रपोज किया. इसी ग्राउंड पर रोहित ने 11 साल की उम्र में मैच खेला था जिससे वो पहली बार सुर्खियों में आए थे.

Advertisement

अपने बर्थडे से दो दिन पहले यानी कि 28 अप्रैल को रोहित अपनी दोस्त रितिका को लेकर मुंबई के बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब में गए. कुछ पल दोनों ने वहां साथ बिताए और फिर रोहित ने अंगूठी देकर रितिका को बड़ा सरप्राइज दिया. अंगूठी देते हुए रोहित ने रितिका से वो चार जादुई शब्द 'Will you marry me?'

रोहित और रितिका एकदूसरे को पिछले 6 साल से जानते हैं. रविवार को ही रोहित ने ट्विटर के जरिए अपनी सगाई की घोषणा की. उन्होंने ट्वीट किया-



रितिका रोहित को लेकर पहले से ट्वीट करती रही हैं. इतना ही नहीं रितिका और युवराज सिंह के बीच भी काफी अच्छे संबंध हैं. युवी ने एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी जिसमें रितिका उन्हें राखी बांधती नजर आ रही हैं.



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement