Advertisement

किसान से धोखाधड़ी, एटीएम कोड के बहाने बैंक से निकाले 1.70 लाख रुपये

पंजाब के बटाला में एक किसान के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. उसके बैंक अकाउंट से धोखे से 1.70 लाख रुपये निकाल लिए गए हैं. किसान को फोन करके एटीएम का कोड मांगा गया था और उसके कुछ ही मिनटों के अंदर बैंक से रुपये निकाल लिए गए.

धोखेधड़ी से किसान के खाते से निकाले 1.70 लाख धोखेधड़ी से किसान के खाते से निकाले 1.70 लाख
मोनिका शर्मा
  • बटाला,
  • 21 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

बटाला के एक किसान के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. किसान का आरोप है कि किसी ने फोन करके उसके एटीएम कार्ड का कोड मांगा और कुछ ही देर में उसके बैंक अकाउंट से 1 लाख 70 हजार रुपये निकाल लिए गए.

18 मिनट में निकल गए पैसे
गुरदासपुर थाना क्षेत्र में घनिया के बांगर गांव में रहने वाले केवल सिंह ने एक्सिस बैंक में अपना खाता खुलवाया था . केवल सिंह ने शिकायत में बताया कि 6 दिसंबर को उनके मोबाइल पर एक फोन आया. दूसरी तरफ से कहा गया कि एक बैंक खाता खोलने के लिए उनका एटीएम कोड चाहिए. किसान ने कोड उस व्यक्ति को बता दिया और महज 18 मिनट के अंदर ही उनके अकाउंट से 1.70 लाख रुपये निकाल लिए गए.

Advertisement

किसान ने की शिकायत
केवल सिंह ने फतेहगड़ चूड़ियां थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस संबंध में लखनऊ आधारित एक कंपनी के खिलाफ धारा 420 और आईटी एक्ट की धारा 66 और 67 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement