
बटाला के एक किसान के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. किसान का आरोप है कि किसी ने फोन करके उसके एटीएम कार्ड का कोड मांगा और कुछ ही देर में उसके बैंक अकाउंट से 1 लाख 70 हजार रुपये निकाल लिए गए.
18 मिनट में निकल गए पैसे
गुरदासपुर थाना क्षेत्र में घनिया के बांगर गांव में रहने वाले केवल सिंह ने एक्सिस बैंक में अपना खाता खुलवाया था . केवल सिंह ने शिकायत में बताया कि 6 दिसंबर को उनके मोबाइल पर एक फोन आया. दूसरी तरफ से कहा गया कि एक बैंक खाता खोलने के लिए उनका एटीएम कोड चाहिए. किसान ने कोड उस व्यक्ति को बता दिया और महज 18 मिनट के अंदर ही उनके अकाउंट से 1.70 लाख रुपये निकाल लिए गए.
किसान ने की शिकायत
केवल सिंह ने फतेहगड़ चूड़ियां थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस संबंध में लखनऊ आधारित एक कंपनी के खिलाफ धारा 420 और आईटी एक्ट की धारा 66 और 67 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.