Advertisement

संघ ने अपने गोवा चीफ सुभाष वेलिंगकर से छीनीं सभी जिम्मेदारियां, अमित शाह को दिखाए थे काले झंडे

वेलिंगकर ने भारतीय भाषा सुरक्षा मंच (BBSM) के नाम से पार्टी बनाकर ऐलान किया था कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में गोवा की 40 में से 35 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

सुभाष वेलिंगकर सुभाष वेलिंगकर
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गोवा में अपनी पार्टी बनाकर बीजेपी के ख‍िलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले गोवा विभाग प्रमुख सुभाष वेलिंगकर की सभी जिम्मेदारियां छीन ली हैं. पिछले हफ्ते जब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पार्टी की रैली को संबोध‍ित करने गोवा गए थे तो वेलिंगकर के नेतृत्व में संघ कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए थे.

वेलिंगकर ने भारतीय भाषा सुरक्षा मंच (BBSM) के नाम से पार्टी बनाकर ऐलान किया था कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में गोवा की 40 में से 35 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के साथ राजनीतिक गठजोड़ करने का भी ऐलान किया था.

Advertisement

शाह ने भैयाजी जोशी से की थी श‍िकायत
अमित शाह और बीजेपी के गोवा चुनाव प्रभारी ने वेलिंगकर की शिकायत संघ के महासचिव भैयाजी जोशी और सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल से की थी. इसके बाद संघ नेतृत्व ने उनसे सभी जिम्मेदारियां वापस लेने का फैसला किया. वेलिंगकर का आरोप था कि बीजेपी सरकार कोंकणी और मराठी भाषाओं को बढ़ावा नहीं दे रही और इंग्लिश मीडिया स्कूलों में अनुदान देना बंद कर दिया है.

संघ के नियमों के मुताबिक किसी को आरएसएस से निकाला नहीं जाता क्योंकि आरएसएस में कोई सदस्यता नहीं होती. इसलिए सिर्फ जिम्मेदारियों से हटाया जाता है. वेलिंगकर से भी इसलिए जिम्मेदारियां वापस ली गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement