Advertisement

रूस की चेतावनी- सीरिया में अमेरिका की नीति से सुलग उठेगा पूरा क्षेत्र

अमेरिका ने तुर्की की सीमा से अपने सैनिकों को हटाने का फैसला किया है. इस फैसले के तुरंत बाद ही तुर्की ने सीरिया में कुर्दिश लड़ाकों के खिलाफ बमबारी शुरू कर दी है.

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (फाइल फोटो-ANI) रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (फाइल फोटो-ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

  • अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद सीरिया में हमला शुरू
  • सीरिया में अमेरिकी नीति के खिलाफ रूस ने चेताया

अमेरिका ने तुर्की की सीमा से अपने सैनिकों को हटाने का फैसला किया है. अमेरिका के इस फैसले के तुरंत बाद ही तुर्की ने सीरिया में कुर्दिश लड़ाकों के खिलाफ बमबारी शुरू कर दी है. इस पूरे घटनाक्रम के बीच रूस ने एक चेतावनी दी है. रूस ने कहा कि सीरिया में अमेरिका की नीति के कारण पूरा क्षेत्र सुलग उठेगा.

Advertisement

रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि वे अमेरिकी सैनिकों को वापस बुला रहे हैं. अमेरिकी सैनिकों ने कुर्द बलों पर लंबे समय से नियोजित हमले को रोकने के लिए एक ढाल की तरह काम किया था. इस बारे में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावारोव ने कहा कि अमेरिका के इस फैसले से उत्तरी सीरिया पर व्यापक असर पड़ेगा.

ट्रंप ने अपनी इस घोषणा के बाद सबको चौंका दिया था क्योंकि किसी को भरोसा नहीं था कि अमेरिका अचानक इतना बड़ा कदम उठाएगा. हालांकि ट्रंप ने अपनी घोषणा के साथ यह भी जता दिया कि सैनिकों की वापस का मतलब यह नहीं है कि वे अपने कुर्द सहयोगियों को छोड़ रहे हैं.

रूस के निशाने पर अमेरिका

लावरोव ने कजाकिस्तान की राजधानी नूर-सुल्तान के दौरे पर कहा, (सीरिया में अमेरिकी कार्रवाई) विरोधाभासों से भरी है और समझौतों तक पहुंचने में हमारे अमेरिकी सहयोगियों की नाकामी को दर्शाती है.

Advertisement

लावरोव ने आरोप लगाते हुए कहा कि अमेरिकियों ने कई बार अपने वादों का उल्लंघन किया है. लावरोव के मुताबिक अमेरिका ने सीरिया की क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करते हुए उत्तरी सीरिया में एक 'अर्ध राज्य' बनाने की कोशिश की. रूसी विदेश मंत्री ने इसे बेहद खतरनाक साजिश करार दिया.

रूस के शीर्ष राजनयिक लावरोव, जिन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में बगदाद और इराकी कुर्दिश राजधानी एर्बिल का दौरा किया, ने कहा कि उन्होंने इराक में कुर्द नेताओं के साथ इस विषय पर चर्चा की है. लावरोव ने कहा कि बातचीत में कुर्द नेताओं ने ऐसे संवेदनशील मुद्दे को हल्के में लेने से पूरा इलाका जल उठने की आशंका जाहिर की. उन्होंने इस स्थिति को हर हाल में रोकने की अपील की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement