Advertisement

अक्टूबर में रिलीज होगी आर. माधवन की 'साला खड़ूस'

फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी और आर. माधवन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'साला खड़ूस' 16 अक्टूबर को रिलीज होगी. आमिर खान की फिल्म 'पीके' से प्रोड्यूसर बने हिरानी अपने नए प्रोडक्शन 'साला खड़ूस' के साथ वापस आ रहे हैं.

'साला खडूस' फिल्म का एक सीन 'साला खडूस' फिल्म का एक सीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST

फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी और आर. माधवन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'साला खड़ूस' 16 अक्टूबर को रिलीज होगी. आमिर खान की फिल्म 'पीके' से प्रोड्यूसर बने हिरानी अपने नए प्रोडक्शन 'साला खड़ूस' के साथ वापस आ रहे हैं. फिल्म का टीजर पिछले साथ दिसंबर में आई फिल्म 'पीके' के साथ जुड़ा था.

आर. माधवन की हिरानी के साथ '3 इडियट्स ' (2009) के बाद यह दूसरी फिल्म होगी. 'साला खड़ूस' से सुधा कोंगरा प्रसाद हिंदी फिल्म जगत में डायरेक्टर के रूप में कदम रखने जा रही हैं. प्रसाद ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट भी लिखी है.

Advertisement

हिरानी ने कहा, 'मैं फिल्म का डायरेक्शन करने के लिए उत्साहित हूं और इसके साथ मैं हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री को नए डायरेक्टर से परिचित कराने जा रहा हूं. सुधा कोंगरा ने मणिरत्नम के साथ कई सालों तक काम किया है.'

'साला खड़ूस' में आर. माधवन के अलावा, रितिका सिंह, मुमताज सरकार और जाकिर हुसैन भी हैं.

इनपुट: IANS

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement