Advertisement

आर माधवन के जन्मदिन पर जानें उनके बारे में कुछ खास बातें

अभिनेता आर माधवन का आज जन्मदिन है और इसके लिए निर्माता निर्देशक राजकुमार हिरानी ने इस खास मौके पर एक आर माधवन के लिए बड़ी पार्टी का आयोजन किया है.

आर.माधवन आर.माधवन
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2016,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

अभिनेता आर माधवन का आज जन्मदिन है और इसके लिए निर्माता निर्देशक राजकुमार हिरानी ने इस खास मौके पर एक आर माधवन के लिए बड़ी पार्टी का आयोजन किया है. इस पार्टी में कई जाने माने सितारे शरीक होंगे. इन दिनों आर माधवन हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. फिल्मों में ज्यादातर गंभीर रोल अदा करने वाले आर माधवन के फिल्मी सफर पर आइए ड़ालते हैं एक नजर:

Advertisement

1.माधवन का जन्म 1 जून 1970 को झारखण्ड के जमशेदपुर में हुआ था. इनका पूरा नाम रंगनाथन माधवन है जिसमें 'रंगनाथन' उनके पिता का नाम है.

2. माधवन को भारत में 'मैडी भाई', 'मैडी पाजी', 'मैडी भाईजान', 'मैडी सर', 'मैडी चेट्टा', 'मैडी अन्ना' के नाम से बुलाया जाता है.

3. पढ़ाई पूरी करने के बाद माधवन ने एक टीचर के तौर पर कोल्हापुर में काम किया और मुंबई के 'के सी कॉलेज' से माधवन ने 'पब्लिक स्पीकिंग' में पोस्ट ग्रेजुएशन की.

4.माधवन ने मुंबई में पढ़ाई के दौरान अपना एक पोर्टफोलियो बनवाकर मॉडलिंग एजेंसी को दिया था.

5. माधवन ने 1996 की शुरुआत में एक चन्दन के पाउडर का विज्ञापन किया था जिसके बाद मशहूर डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म 'इरुवर' के लिए स्क्रीन टेस्ट भी दिया लेकिन मणि रत्नम ने इस फिल्म में उनका चयन नहीं किया लेकिन बाद में माधवन ने मणि रत्नम के साथ कई फिल्में की जिनमें से एक फिल्म 'गुरु' भी थी.

Advertisement

6. फिल्मों में आने से पहले माधवन ने 'बनेगी अपनी बात' 'तोल मोल के बोल' और 'घर जमाई' जैसे टीवी सीरियल में काम भी किया था. माधवन की पहली फिल्म थी 'इस रात की सुबह नहीं'.

7. डायरेक्टर विनोद पांडे ने माधवन को अपने प्रोजेक्ट 'अकेली' से हिंदी फिल्मों में लान्च करने की कोशिश की थी लेकिन किन्ही कारणों से वो फिल्म नहीं बन पाई.

8. माधवन ने 2001 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'मिनाले' में साउथ की एक्ट्रेस रीमा सेन के साथ काम किया. यह फिल्म डायरेक्टर मेनन की डेब्यू फिल्म थी और बाद में इसी फिल्म की हिंदी रीमेक फिल्म बनी 'रहना है तेरे दिल में'. जिसमें फिर से माधवन लीड रोल में नजर आए और उनके साथ दिया मिर्जा, और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में दिखे.

9. मणिरत्नम की फिल्म 'गुरु' में माधवन का किरदार 'श्याम सक्सेना' एक असल जिंदगी के पत्रकार एस गुरुमूर्ति से प्रेरित था जिसने उन दिनों के बिजनेसमैन को चैलेंज किया था.

10.माधवन ने 'रंग दे बसंती', '3 इडियट्स', 'तनु वेड्स मनु' और हाल ही में 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में भी अहम भूमिका निभाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement