Advertisement

सुब्रत रॉय की रिहाई के लिए F1 टीम बेचने को तैयार सहारा ग्रुप

सहारा से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘फिलहाल हमने उच्चतम न्यायालय से अपनी विभिन्न संपत्तियों को बेचने की स्वीकृति मांगी है और इसमें हमारी फॉर्मूला वन टीम की हिस्सेदारी भी शामिल है. अगर हमें 29 मार्च को अगली सुनवाई में अदालत की स्वीकृति मिलती है तो हम फैसला करेंगे कि कितनी हिस्सेदारी बेचनी है या गिरवी रखनी है.

सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय मार्च 2014 से जेल में हैं सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय मार्च 2014 से जेल में हैं
रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

सहारा समूह ने जेल में बंद अपने प्रमुख सुब्रत रॉय की रिहाई के लिए पैसे जुटाने के इरादे से सुप्रीम कोर्ट से फोर्स इंडिया फॉर्मूला वन टीम में अपनी हिस्सेदारी बेचने की इजाजत मांगी है.

फॉर्मूला वन टीम में है 42.5% हिस्सा
सहारा समूह के पास अभी टीम की 42.5 फीसदी हिस्सेदारी है जो मुश्किल में फंसे एक अन्य व्यवसायी विजय माल्या के बराबर है. बाकी की 15 प्रतिशत हिस्सेदारी नीदरलैंड के मोल परिवार के पास है. समूह ने राय की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए नया प्रस्ताव रखा. रॉय मार्च 2014 से जेल में हैं.

Advertisement

29 मार्च को अगली सुनवाई
सहारा से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘फिलहाल हमने उच्चतम न्यायालय से अपनी विभिन्न संपत्तियों को बेचने की स्वीकृति मांगी है और इसमें हमारी फॉर्मूला वन टीम की हिस्सेदारी भी शामिल है. अगर हमें 29 मार्च को अगली सुनवाई में अदालत की स्वीकृति मिलती है तो हम फैसला करेंगे कि कितनी हिस्सेदारी बेचनी है या गिरवी रखनी है. हम बाकी संपत्तियों से कितना पैसा जुटाते हैं इसके आधार पर हम फोर्स इंडिया की हिस्सेदारी में से हिस्सा बेचने पर फैसला करेंगे.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement