Advertisement

साहित्य आजतक: 'वो भगवा-हरा चिल्लाएंगे, तुम तिरंगे पर अड़े रहना'

बॉलीवुड अभिनेता ने बताया कि जब कुछ किसी से नहीं होता तो हमारे पास आते हैं. अब ना किसी की तालियों-गालियों से फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि जब तक गांव की गरीबी खत्म नहीं होगी, तब तक मानसिक रूप से आगे बढ़ना मुश्किल है.

साहित्य आजतक के मंच पर अन्नू कपूर साहित्य आजतक के मंच पर अन्नू कपूर
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

साहित्य आजतक 2018 के तीसरे दिन की शुरुआत मशहूर बॉलीवुड अभिनेता और संगीतकार अन्नू कपूर के साथ हुई. अन्नू कपूर ने 'साहित्य आजतक' के सुहानी बात कार्यक्रम में शिरकत की. इस सेशन का संचालन मीनाक्षी कंडवाल ने किया.

अन्नू कपूर ने सेशन की शुरुआत कबीर के किस्से से की. उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति को जुलाहो ने पाला, उसका जब नामकरण किया गया. तो मौलवी साहब ने कहा कि इस बच्चे का नाम सगीर-चांद खां होना चाहिए, लेकिन कुरान में इनके लिए कबीर ही सबसे सही नाम है.

Advertisement

'मैं पैसे की पूजा करता हूं'

अन्नू कपूर ने अपने करियर के बारे में बताते हुए कहा कि उनके शुरुआती साल काफी गरीबी में गुजरे, ना चाहते हुए भी उन्हें इस फील्ड में आना पड़ा. दिल्ली में हम 250 रुपये के किराये में रहते थे, एक्टर तो दिल्ली में बन गए थे लेकिन मुंबई पैसा कमाने के लिए गए थे. उन्होंने कहा कि मैं आज भी पैसे की पूजा करता हूं.

अन्नू कपूर ने इस दौरान शकील आजमी का शेर भी पढ़ा.

''हर घड़ी चश्म-ए-ख़रीदार में रहने के लिए

कुछ हुनर चाहिए बाज़ार में रहने के लिए

अब तो बदनामी से शोहरत का वो रिश्ता है कि लोग

नंगे हो जाते हैं अख़बार में रहने के लिए''

अन्नू कपूर ने इस दौरान अपने करियर पर भी बात की. उन्होंने बताया कि जब वह 26 साल के थे, तब उन्हें एक 70 साल के बुजुर्ग का किरदार निभाने को मिला. एक रुका हुआ फैसला में उन्होंने 70 साल के बूढ़े का किरदार निभाया. उन्होंने कहा कि स्ट्रगल के समय में तो ऐसा होता था कि जब मुश्किल काम हो तो अन्नू कपूर और जब बढ़िया काम हो तो चिकने हीरो को दे दिया.

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेता ने बताया कि जब कुछ किसी से नहीं होता तो हमारे पास आते हैं. अब ना किसी की तालियों-गालियों से फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि जब तक गांव की गरीबी खत्म नहीं होगी, तब तक मानसिक रूप से आगे बढ़ना मुश्किल है.

किसानों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जब अमेरिका के रेस्तरां में कड़क चाय मिलेगी और वहां हमारे देश का किसान 20 डॉलर की चाय पीकर 50 डॉलर देकर चेंज रखने को बोलेगा, तब इस को समृद्धि मिलेगी.

'मैं बहुत बड़ा राष्ट्रवादी'

देश में छिड़ी राष्ट्रवाद की बहस पर उन्होंने कहा कि मैं बहुत बड़ा राष्ट्रवादी हूं. वहीं शहरों के नाम बदलने की राजनीति पर उन्होंने कहा कि आप जिस दिन विजेता होंगे तो अपनी निशानी छोड़कर जाओगे, जब आप जीतें तो आप भी नाम बदल देना.

उन्होंने कहा कि अगर भारत कहीं जीतता होता तो मेडिसन स्कॉवयर में लेडी गागा या माइकल जैक्सन नहीं, पंडित भीमसेन जोशी का गायन होता. क्योंकि हमने किसी पर जीत नहीं दर्ज की तो ऐसा नहीं हो पाया. अन्नू कपूर बोले कि देश में सिर्फ बातें करने वाले बहुत हैं. वो कहेंगे, 'भगवा, हरा, सफेद' लेकिन तुम तिरंगे पर टिके रहना.

'राष्ट्रगान होना बिल्कुल सही'

क्या फिल्मों से पहले राष्ट्रगान होना सही है, इस सवाल पर अन्नू कपूर ने कहा कि हर स्वतंत्रता बंधन में होती है, राष्ट्रगान होना कोई गलत नहीं है. अनुशासन होना जरूरी है, क्योंकि देश भ्रष्टाचारियों से भरा हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर भारत ने चिंतन नहीं बदला, तो कुछ नहीं होगा. नेताओं को गाली देने से कुछ नहीं होता, भ्रष्ट जनता के भ्रष्ट नेता होते हैं.

Advertisement

देश में बोलने की आजादी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आज इतने खुले तौर पर मैं बोल रहा हूं ये आजादी ही है लेकिन 50 साल पहले मैं बोलता तो मेरी बीवी को उठा लेते.

राम मंदिर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जो कोर्ट का फैसला है तो उसका इंतजार करना चाहिए. अगर कोई मांग कर रहा है तो हर किसी को हक है, मैं भी प्रधानमंत्री बनने की मांग कर सकता हूं.

साहित्य आजतक LIVE कवरेज

अन्नू कपूर ने बताया कि उन्होंने कभी आजतक वोट नहीं दिया. उन्होंने कहा कि नोटा का सिस्टम गलत है. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो कभी राजनीति में आएंगे तो उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ बात कर सकता हूं लेकिन राजनीति नहीं कर सकता.

अन्नू कपूर बोले कि लोग भारत छोड़कर अमेरिका जाते हैं, लेकिन मेरी पत्नी अमेरिका छोड़कर भारत आ गई. उन्होंने कहा कि ईमानदारी काफी जरूरी है, एक फिजिकल टेरिरज्म है हमारे देश में इंटलेक्चुअल टेररिज्म है. जो काफी खतरनाक है.

To License Sahitya Aaj Tak Images & Videos visit www.indiacontent.in or contact syndicationsteam@intoday.com

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement