Advertisement

पत्नी करीना के एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में पहली बार बोले सैफ अली खान

सैफ अली खान ने हाली में कहा, 'शाहिद और मेरे बीच कभी कोई समस्या नहीं रही'. शाहिद कपूर और सैफ अली खान के हाल में एक रियलिटी शो में एक दूसरे के साथ बेहद दोस्ताना तरीके से पेश आने के साथ चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.

शाहिद कपूर शाहिद कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST

सैफ अली खान ने हाली में कहा, 'शाहिद और मेरे बीच कभी कोई समस्या नहीं रही'. शाहिद कपूर और सैफ अली खान के हाल में एक रियलिटी शो में एक दूसरे के साथ बेहद दोस्ताना तरीके से पेश आने के साथ चर्चाओं का दौर शुरू हो गया लेकिन सैफ का कहना है कि वह और शाहिद हमेशा एक दूसरे के साथ दोस्ताना तरीके से पेश आते हैं.

Advertisement

दोनों अभिनेता हाल में रियलिटी शो 'झलक दिखला जा रिलोडेड' में साथ दिखे थे जहां शाहिद जज की भूमिका निभा रहे हैं. सैफ और शाहिद विशाल भारद्वाज की नई फिल्म 'रंगून' में भी साथ काम कर रहे हैं. 'फैंटम' फिल्म के एक्टर सैफ ने कहा कि वह और शाहिद कभी साथ काम करने पर राजी नहीं होते अगर उनके बीच कोई दिक्कत होती.

गौरतलब है कि शाहिद करीना कपूर के पूर्व प्रेमी हैं जो अब सैफ की पत्नी हैं. सैफ ने कहा, 'मेरे और शाहिद के बीच कोई दुश्मनी क्यों होगी? इतना कुछ हो रहा है, लोग कुछ भी कहते रहते हैं...जहां तक मेरी बात है मुझे सच में कोई दिक्कत नहीं है.' उन्होंने कहा, 'शाहिद हमेशा बहुत ही शालीन रहते हैं और क्यों नहीं होंगे? मैं भी ऐसा ही हूं. लोग कुछ भी सोचें, हमारे बीच कुछ भी बुरा नहीं है.'

Advertisement

इनपुट: PTI

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement