Advertisement

सैफ अली खान बोले- घर पर धौंस जमाते हैं तैमूर, करीना बिगाड़ रही हैं

सैफ ने कहा कि तैमूर बहुत प्यारे हैं. लेकिन जब कोई उन्हें किसी चीज के लिए मना करता है तो वो कहते हैं कि मैं तुम्हें पसंद नहीं करता. मैं तुम्हें मारूंगा.

करीना-सैफ-तैमूर अली खान करीना-सैफ-तैमूर अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

तैमूर अली खान हमेशा लोगों से घिरे रहते हैं. फैंस के तैमूर फेवरेट स्टारकिड हैं. तैमूर को उनके फैमिली मेंबर्स के जरिए काफी लाड प्यार किया जाता है. खासतौर पर उनकी मां करीना कपूर से तैमूर को काफी पेम्परिंग मिलती है.

अब एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने तैमूर के एग्रेसिव बिहेवियर के बारे में बताया है. सैफ ने कहा कि मैं तैमूर के प्रति थोड़ा स्ट्रिक्ट होना चाहता हूं. करीना उसे थोड़ा बिगाड़ रही हैं और इसी की वजह से तैमूर ने घर में सभी पर धौंस जमाना शुरू कर दिया है.

Advertisement

अपने दम पर जवानी जानेमन को हिट कर पाएंगे सैफ अली खान?

कैसा है तैमूर का बिहेवियर?

हंसते हुए सैफ ने कहा- मुझे लगता है कि थोड़ा स्ट्रिक्ट होना अच्छा है, लेकिन मैंने छोड़ दिया है. तैमूर मेरा तीसरा बच्चा है और करीना का पहला. इसलिए वो उसे थोड़ा बिगाड़ रही हैं. मुझे पता है कि ये ठीक से खत्म होने वाला नहीं है. मुझे पता है कि ये कहां जा रहा है. अब तैमूर ने घर पर सभी पर धौंस जमाना शुरू कर दिया है. मुझे स्कूल नहीं जाना है, इस तरह की चीजें होने लगी हैं.

बच्चों की परवरिश में अंतर पर बोले सैफ- सारा-इब्राहिम के समय थोड़ा स्वार्थी था

आगे सैफ ने कहा- तैमूर बहुत प्यारे हैं. लेकिन जब कोई उन्हें किसी चीज के लिए NO कहता है तो वो कहते हैं कि मैं तुम्हें पसंद नहीं करता. मैं तुम्हें मारूंगा. मैं तुम्हारा सिर फोड़ दूंगा.

Advertisement

बता दें कि सैफ अली खान इन दिनों फिल्म जवानी जानेमन के प्रोमोशन में बिजी हैं. फिल्म 31 जनवरी को रिलीज हो रही है. मूवी में अलाया फर्नीचरवाला और तब्बू अहम भूमिकाओं में हैं.    

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement