
सैफ और करीना के बेटे तैमूर सोशल मीडिया के फेवरेट स्टार किड हैं और अक्सर उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं लेकिन तैमूर के पिता सैफ ने बताया कि तैमूर को इतना पैपराजी अटेंशन पसंद नहीं है. उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि उसे नॉर्मल रहना दिया जाए और इग्नोर किया जाए. वो अब कैमरे को देख कहता है - नो पिक्चर और परेशान होने लगता है. उसे ज्यादा ताम-झाम पसंद नहीं है. वो इतनी भीड़-भाड़ से उत्साहित नहीं होता है.
उन्होंने आगे कहा कि हालांकि ये भी है कि अगर इसके सकारात्मक पक्ष की बात की जाए तो ये भी एक फैक्ट है कि ऐसा लगता है कि लोग उसे देखकर खुश होते हैं और मुझे भी उसे देख काफी खुशी होती है क्योंकि वो एक क्यूट बच्चा है तो मैं समझता हूं कि उसे लेकर ये लोगों का प्यार है लेकिन दुर्भाग्य से कभी-कभी पब्लिक प्लेसेस या फिर जब वो स्कूल जाता है तब काफी क्राउड हो जाता है तो उससे परेशानियां होती हैं.
विराट-अनुष्का और वरुण-नताशा के साथ दिखे थे सैफ-करीना
बता दें कि सैफ, तैमूर और करीना फिलहाल स्विट्जरलैंड में छुट्टियां बिता रहे हैं. करीना और सैफ को एक्टर वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा ने भी जॉइन किया था. इसके अलावा एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने भी इन सितारों से स्विट्जरलैंड में मुलाकात की थी. खान फैमिली की ट्रिप की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ फिलहाल अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं. उनकी फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर इसी हफ्ते रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन और काजोल जैसे सितारे नजर आएंगे. इस फिल्म में अजय देवगन मराठा वॉरियर तानाजी मालुसरे का किरदार निभा रहे हैं वही काजोल उनकी पत्नी सावित्रीबाई का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में सैफ उदय भान राठौड़ के नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे.
इसके अलावा वे फिल्म जवानी जानेमन में भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म में सैफ एक ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं जो अपनी जिंदगी के चौथे दशक में है और अचानक उसे पता चलता है कि उसकी एक टीनेज बेटी भी है. इस फिल्म को नितिन कक्कड़ है. इस फिल्म के साथ ही एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. इस फिल्म में सैफ और आलिया के अलावा तब्बू भी नजर आएंगीं.