Advertisement

EXCLUSIVE: पिता बोले- ढाई महीने में हुआ सैफुल्ला का ब्रेनवॉश, आतंक का कोई मजहब नहीं

आतंकवाद के खिलाफ सरताज ने कड़ा संदेश दिया और कहा कि आतंक का कोई मजहब नहीं है. जो देश के खिलाफ है वे उसके खिलाफ हैं. उनका बेटा आतंकियों के साथ था तो वह उसके खिलाफ खड़े हैं. सैफुल्ला ने कहा कि मोबाइल के कारण युवा गलत लोगों के संपर्क में आ रहे हैं.

सैफुल्ला के पिता की आजतक से बातचीत सैफुल्ला के पिता की आजतक से बातचीत
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

लखनऊ एनकाउंटर में मारे गए आतंकी सैफुल्ला के पिता ने आज तक से खास बातचीत की. सैफुल्ला का पिता सरताज ने साफ कहा कि देश के खिलाफ काम करने वालों का साथ कतई नहीं दिया जा सकता. सरताज ने कहा कि हर मां-बाप को अपने बच्चों का ध्यान रखना होगा, लेकिन अगर वह देशविरोधी हो तो उसका साथ बिल्कुल न दें. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में सरताज की तारीफ की और कहा अपने आतंकी बेटे के खिलाफ खड़े होने वाले सरताज पर देश को नाज है.

Advertisement

'आतंक का कोई मजहब नहीं'
आतंकवाद के खिलाफ सरताज ने कड़ा संदेश दिया और कहा कि आतंक का कोई मजहब नहीं है. जो देश के खिलाफ है वे उसके खिलाफ हैं. उनका बेटा आतंकियों के साथ था तो वह उसके खिलाफ खड़े हैं. सरताज ने कहा कि मोबाइल के कारण युवा गलत लोगों के संपर्क में आ रहे हैं.

ढाई-तीन महीने में हुआ ब्रेनवॉश
सरताज ने कहा सैफुल्ला ढाई माह पहले घर से चला गया था. इस दौरान वह क्या कर रहा था इसका पता नहीं लगा. इसी ढाई महीने के अंदर किसी ने उसे गुमराह किया. हमारा पूरा परिवार इस खुलासे के बाद उससे गुस्से में हैं और हम सब देश के साथ हैं.

सोमवार को किया था आखिरी कॉल
सरताज ने बताया कि ढाई महीने से घर से गायब सैफुल्ला का आखिरी फोन पिछले सोमवार को आया था. उसने बताया कि सऊदी अरब का वीजा लग गया है और वह मुंबई जाने वाला है.

Advertisement

ISIS के खुरासान मॉड्यूल के बारे में 10 बातें

एक मरा-पांच गिरफ्तार मगर ISIS के छह आतंकी अब भी फरार

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement