Advertisement

रियो में पहला मेडल दिलाने वाली साक्षी करेंगी सत्यव्रत से शादी, जानें कहां हुईं आंखें चार

पहलवान सत्यवान ही सत्यव्रत और साक्षी के गुरु हैं. बताया जाता है कि पहलवान सत्यवान के अखाड़े में ही साक्षी और सत्यव्रत पहली बार एक दूसरे से मिले और दोनों के बीच प्यार हुआ.

साक्षी मलिक और सत्यव्रत साक्षी मलिक और सत्यव्रत

रियो ओलंपिक में देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाली साक्षी मलिक परिणय सूत्र में बंधने की तैयारी में हैं. साक्षी ने अपने से एक साल छोटे पहलवान सत्यव्रत कादियान से शादी करने का फैसला किया है. 23 साल के सत्यव्रत हरियाणा के रोहतक में अखाड़ा चलाने वाले पहलवान सत्यवान के बेटे हैं. सत्यवान को अर्जुन अवॉर्ड भी मिल चुका है.

अखाड़े में हुईं आंखें चार
पहलवान सत्यवान ही सत्यव्रत और साक्षी के गुरु हैं. बताया जाता है कि पहलवान सत्यवान के अखाड़े में ही साक्षी और सत्यव्रत पहली बार एक दूसरे से मिले और दोनों के बीच प्यार हुआ. धीरे-धीरे यह प्यार परवान चढ़ता गया और अब इन्होंने जीवनभर साथ रहने का फैसला कर लिया है.

Advertisement

रियो ओलंपिक में जाने से पहले दोनों के परिजनों की रजामंदी से उनका रिश्ता तय हो चुका है. साक्षी का कहना है कि सत्यव्रत उनके अच्छे दोस्त हैं, जो कदम-कदम पर उनका हौसला बढ़ाते हैं.

कई खि‍ताब हैं सत्यव्रत के नाम
सत्यव्रत 97 किलो भार वर्ग में खेलते हैं. सत्यवान कॉमनवेल्थ गेम्स में देश को सिल्वर मेडल दिला चुके हैं. ये हाल ही गुड़गांव में आयोजित भारत केसरी दंगल में तीसरे पोजिशन पर रहे थे. सत्यव्रत भारत केसरी और चंबल केसरी जैसे खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं.

आपको बता दें कि साक्षी ने रियो ओलंपिक में 12वें दिन मेडल के साथ भारत का खाता खोला था. 24 साल की साक्षी महिला कुश्ती में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाली पहली खिलाड़ी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement