Advertisement

सलमान खान की फैमिली का एक राज जो आपको जरूर जानना चाहिए...

उनकी जिंदगी में नया मोड़ तब आया जब लगभग उसी समय सलीम को उस जमाने की मशूहर कैबरे डांसर हेलन से प्यार हो गया. लोग भले ही हेलन को सलीम की जिंदगी की 'दूसरी औरत' माने लेकिन सच्चाई इससे बहुत अलग है.

खान फैमिली खान फैमिली
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2016,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

बॉलीवुड में सलीम खान के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. जितनी अच्छी लेखनी, उतनी ही शानदार शख्सियत. लेकिन उनके स्क्रीनप्ले की ही तरह उनकी निजी जिंदगी भी बहुत नाटकीय रही है.

23 साल की उम्र में एक्टर की तरह फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले सलीम ने 1964 में करीब 5 साल के कोर्टशिप के बाद सुशीला चरक से शादी कर ली थी. बाद में सुशीला, सलमा बन गई.

Advertisement

उनकी जिंदगी में नया मोड़ तब आया जब लगभग उसी समय सलीम को उस जमाने की मशूहर कैबरे डांसर हेलन से प्यार हो गया. लोग भले ही हेलन को सलीम की जिंदगी की 'दूसरी औरत' माने लेकिन सच्चाई इससे बहुत अलग है. दरअसल सलीम, हेलन को अपनी शादी से पहले से जानते थे और उनके साथ 'तीसरी मंजिल' और 'सरहदी लुटेरा' जैसी फिल्मों में काम भी कर चुके थे.

दोनों ने एक लंबे रिलेशनशिप के बाद 1980 में शादी कर ली.

सलीम का कहना है- ''पता नहीं कब मुझे उनसे प्यार हो गया, लेकिन एक लंबे वक्त के बाद हमने अपने रिश्ते को एक नया नाम देने का सोचा.''

अभी सलमा और हेलन में भले ही आपको बहुत प्यार नजर आए लेकिन एक वक्त ऐसा भी था कि सलमा को हेलन और सलीम का रिश्ता मंजूर नहीं था. सलमा के चारों बच्चे भी अपने मां के साथ ही थे.

Advertisement

धीरे-धीरे सलमा और बच्चों ने हेलन को एक अच्छा इंसान मानते हुए स्वीकार कर लिया. इस तरह सलीम-हेलन की लव-स्टोरी की हैप्पी एंडिंग तो हुई, लेकिन अब खुद सलीम ही लोगों को ऐसी स्थिति से बचने की सलाह देते हैं.

एक वेबसाइट को दिए एक इंटरव्यू में सलीम ने कहा- ''दो बार प्यार में पड़ना मेरे लिए एक ब्यूटीफुल एक्सीडेंट था. मैंने इसे सरवाईव कर लिया. लेकिन मैं सबको इससे दूर रहने की ही सलाह दूंगा.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement