
बॉलीवु़ड के सुपरस्टार दबंग खान ने उन सोशल मीडिया यूजर्स की खबर ली है, जो अपने पसंदीदा स्टार को सपोर्ट करने के लिए
फेक आइडी से बाकी सेलिब्रिटीज़ के लिए अपशब्द लिखते हैं.
सलमान खान ने अपने फैन्स को इस बारे में हिदायत देते हुए ट्वीट भी किया है.
पिछले कुछ महीनों में अमिताभ बच्चन, कंगना रनोट और यमी गौतम विभिन्न सोशल साइट्स पर उनके नाम से बने फेक अकाउंट्स से लोगों को दूर रहने की हिदायत दे चुके हैं.
दबंग खान अपनी आने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को लेकर व्यस्त हैं. पिछले महीने सलमान खान ने शाहरुख खान और आमिर खान को कबीर खान की फिल्म बजरंगी भाईजान का फर्स्ट लुक शेयर करने पर धन्यवाद दिया था. यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी जिसमें करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं.
इस फिल्म के अलावा इस साल दबंग खान सूरज बड़जात्या की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में भी दिखाई देंगे जो 11 नवम्बर को रिलीज होगी.