Advertisement

सलमान खान-अक्षय कुमार में कौन है बॉलीवुड का नंबर 1 सुपरस्टार? विंदू दारा सिंह ने दिया जवाब

अक्षय-सलमान में से कौन बॉलीवुड का नंबर 1 सुपरस्टार है? इसका जवाब देना किसी के लिए भी मुश्किल रहेगा. अब बिग बॉस 3 के विनर विंदू दारा सिंह ने इस टेढ़े सवाल का जवाब दिया है.

सलमान खान और अक्षय कुमार सलमान खान और अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

सलमान खान और अक्षय कुमार बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार हैं. दोनों सितारों की अमूमन सभी फिल्में हिट होती हैं. अक्षय-सलमान में से कौन बॉलीवुड का नंबर 1 सुपरस्टार है? इसका जवाब देना किसी के लिए भी मुश्किल रहेगा. अब बिग बॉस 3 के विनर विंदू दारा सिंह ने इस टेढ़े सवाल का जवाब दिया है.

विंदू ने बताया कौन है बॉलीवुड का नंबर 1 स्टार?

Advertisement

बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में विंदू दारा सिंह ने कहा- बॉलीवुड में नंबर वन सलमान खान ही हैं. लेकिन अक्षय कुमार भी नंबर वन ही हैं. अक्षय कुमार एक साल में 4 फिल्में देते हैं, बाकी लोग 1 फिल्म ही करते हैं, मगर अक्षय कुमार 4 सुपरहिट फिल्में देते हैं. अक्षय कुमार, अक्षय कुमार हैं.

विंदू ने कहा- ''अक्षय और सलमान खान के साथ मैंने 4 फिल्में की हैं. हम सारे दोस्त हैं. अक्षय कुमार फिल्मी कीड़े हैं, उनका दिमाग तेज है. उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट चुनना आता है. हमें अक्षय की फिल्म देखने में बड़ा मजा आता है.'' पिछले दिनों अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज रिलीज हुई है. मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. विंदू ने गुड न्यूज की तारीफ की है.

कितना है गुड न्यूज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?

Advertisement

गुड न्यूज के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक 162.10 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. दूसरे वीकेंड में फिल्म ने अच्छी कमाई की है. दूसरा हफ्ता खत्म होने तक फिल्म 175 करोड़ का कलेक्शन निकाल सकती है. फिल्म इसी रफ्तार से आगे बढ़ती रही तो 200 करोड़ का आंकड़ा भी छू सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement