Advertisement

ठंडे बॉक्स ऑफिस के साथ शुरू होगा साल का पहला हफ्ता! ये फिल्में होंगी रिलीज

2020 को धमाकेदार बनाने के लिए जनवरी में कई बड़ी फिल्मों का क्लैश है. लेकिन बात करें जनवरी 2020 के पहले शुरुआती हफ्ते की, तो ये बॉक्स ऑफिस के लिहाज से कमजोर दिखाई दे रहा है.

फिल्मों के पोस्टर फिल्मों के पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

साल 2019 बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिहाज से शानदार रहा है. कई बड़ी और स्मॉल बजट फिल्मों ने ताबड़तोड़ कलेक्शन कर दर्शकों को एंटरटेन किया. 2020 से भी सिनेप्रेमियों को ऐसी ही उम्मीद है. 2020 को धमाकेदार बनाने के लिए जनवरी में कई बड़ी फिल्मों का क्लैश है. लेकिन बात करें जनवरी 2020 के पहले शुरुआती हफ्ते की, तो ये बॉक्स ऑफिस के लिहाज से कमजोर दिखाई दे रहा है.

Advertisement

2020 में जनवरी के पहले हफ्ते रिलीज होंगी ये 4 फिल्में

नए साल के तीसरे दिन यानी 3 जनवरी को सिनेमाघरों में चार फिल्में रिलीज हो रही हैं. इनमें भांगड़ा पा ले, ACID – Astounding Courage In Distress, सब कुशल मंगल और इंग्लिश की टाय टाय फिस्स... शामिल हैं. सभी स्मॉल बजट मूवीज हैं. किसी भी फिल्म का खास प्रमोशन नहीं किया गया है. सिर्फ भांगड़ा पा ले की स्टारकास्ट बिग बॉस में प्रमोशन के लिए पहुंची थी. चारों फिल्मों में सितारे कौन हैं, क्या स्टोरीलाइन है, मूवी लवर्स इससे अंजान हैं.

चारों फिल्में सिनेमाघरों में आकर कब चली जाएंगी किसी को भनक भी नहीं लगेगी. ऐसे में ये फिल्में कितनी कमाई कर पाएंगी, इसका अनुमान लगाना आसान है. बॉक्स ऑफिस पर पहले से मौजूद दबंग 3 और गुडन्यूज के आगे इन चारों का टिकना वैसे भी मुश्किल है. इसे देख कहना गलत नहीं होगा कि 2020 का पहला हफ्ता बॉक्स ऑफिस पर बेकार साबित होने वाला है.

Advertisement

पहले इन चारों फिल्मों के साथ राजकुमार राव, हेमा मालिनी और रकुल प्रीत की शिमल मिर्ची रिलीज हो रही थी. लेकिन अचानक ही फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर दिया गया है. जनवरी के दूसरे हफ्ते में छपाक, तानाजी: द अनसंग वॉरियर, दरबार रिलीज होंगी. फिर तीसरे हफ्ते बॉक्स ऑफिस फीका रहेगा. चौथे हफ्ते स्ट्रीट डांर 3D, पंगा की रिलीज से बॉक्स ऑफिस फिर से गुलजार होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement