Advertisement

#BhaiRoxx: सलमान ने ताबड़तोड़ ट्वीट्स कर दी Twitter छोड़ने की धमकी

'मैं तो सुपरस्टार सलमान का फैन' की धुनी रमाने वालों को 'भाई जान' ने जमकर लताड़ लगाई है. मंगलवार देर रात सलमान ने कुल 23 ट्वीट्स कर अपने उन फैन्स को खूब खरी-खटी सुनाई.

सलमान खान (फाइल फोटो) सलमान खान (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 10 जून 2015,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

'मैं तो सुपरस्टार सलमान का फैन' की धुनी रमाने वालों को 'भाई जान' ने जमकर लताड़ लगाई है. मंगलवार देर रात सलमान ने कुल 23 ट्वीट्स कर अपने उन फैन्स को खूब खरी-खटी सुनाई जो सलमान, शाहरुख और आमिर में नंबर 1 की जंग चलाते रहते हैं. इतना ही नहीं सलमान ने कहा कि अगर इस मीडियम पर इतनी ही नकारात्मक बातें होती रहीं तो मैं ट्विटर छोड़ दूंगा.

Advertisement

ट्रेंड होने लगा #BhaiRoxx
सलमान खान जो करते हैं अपने ही अंदाज में करते हैं. ट्विटर पर अपने फैन्स को नसीहतें देने के लिए उन्होंने 23 ट्वीट्स खर्च कर दिए. सलमान ने ट्विटर छोड़ने की धमकी भी दी. सलमान की इसी बेबाकी के उनके फैन्स भी मुरीद हैं. यही वजह है कि एक तरफ तो सलमान ट्विटर छोड़ने की धमकी दे रहे थे दूसरी तरफ वह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे. ट्विटर पर #BhaiRoxx ट्रेंड करने लगा.

पढ़ें सलमान के ताबड़तोड़ ट्वीट्स

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement