Advertisement

सलमान ने 5 दिन में ही शूट करवाया रेस 3 का क्लाइमेक्स

एक हालिया इंटरव्यू में रेमो ने रेस 3 के बारे में अपने विचार साझा किए साथ ही फिल्म के क्लाइमेक्स शूट से जुड़ा हुआ एक रोचक किस्सा भी शेयर किया.

रेस 3 रेस 3
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

सलमान खान की फिल्म रेस 3 सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा कर रहे हैं. एक हालिया इंटरव्यू में रेमो ने फिल्म के बारे में अपने विचार साझा किए साथ ही फिल्म के क्लाइमेक्स शूट से जुड़ा हुआ एक रोचक किस्सा भी शेयर किया.

रेमो ने कहा कि वो फिल्म को रियल तरीके से फिल्माना चाहते थे. जो भी एक्शन और एक्सप्लोजन फिल्म में दिखाए गए हैं उन्हें फिल्म के सेट पर ही क्रिएट किया गया है. मैं खुशकिस्मत हूं कि ऐसा इसलिए हो पाया क्योंकि टीम के सभी लोगों ने काफी मेहनत और डेडिकेशन से काम किया और मेरे विजन को पूरा करने में अपना योगदान दिया.

Advertisement

IPL Finale पर स्टार्स की LIVE पार्टी, सलमान संग RACE 3 की टीम

रेमो ने आगे कहा फिल्म का क्लाइमेक्स थोड़ा बड़ा था और इसी फिल्म की पूरी स्टार कास्ट के साथ शूट होना था. सलमान ने एक आइडिया निकाला जिससे फिल्म का 10 दिन का क्लाइमेक्स शूट 5 दिनों में पूरा किया जा सके. शूटिंग को तीन भिन्न भागों में डिवाइड कर दिया गया और एक साथ शूटिंग करवाई गई. इस कारण फिल्म के क्लाइमेक्स सीन्स की शूटिंग 10 दिनों की जगह 5 दिनों में ही पूरी कर दी गई.

मुंबई पुलिस पर भी चढ़ा सलमान की रेस-3 का फीवर

डायरेक्टर ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान लाइव एक्सप्लोजन हो रहे थे. इस समय सुरक्षा कारणों के मद्देनजर  फिल्म के सेट पर  मिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई थी. पूरी शूटिंग एक तरह से इवेंट की तरह लग रही थी.

Advertisement

फिल्म का निर्माण संयुक्त रूप से सलमान खान फिल्म और टिप्स फिल्म के बैनर तले किया गया है. फिल्म में सलमान के अलावा बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडिस, अनिल कपूर डेजी शाह और साकिब सलीम भी अभिनय करते नजर आएंगे. फिल्म 15 जून को ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement