Advertisement

ऐश्वर्या स्टारर 'ऐ दिल है मुश्किल' से है सलमान का ये खास कनेक्शन

बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान का  करण जौहर की आने वाली फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के साथ जानिए क्या गहरा रिश्ता है...

सलमान खान और फिल्म 'ऐ दिल है मुश्क‍िल' का कनेक्शन सलमान खान और फिल्म 'ऐ दिल है मुश्क‍िल' का कनेक्शन
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

क्या आप जानते हैं कि सलमान खान और उनके परिवार का फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' से गहरा रिश्ता है. सलमान का ये कनेक्शन आपको हैरान कर सकता है. अगर आप ये सोच रहे हैं कि सलमान इस फिल्म में कैमियो करेंगे तो आप गलत हैं.

चलिए हम आपको बता देते हैं कि सलमान का रिश्ता फिल्म में अनुष्का शर्मा के नाम से है. फिल्म में अनुष्का का नाम 'अलीजेह' और ये नाम सलमान की बहन अलवीरा खान की बेटी का है. हुआ ना सलमान का इस फिल्म के साथ खास रिश्ता.

Advertisement

इस बात की पुष्टि करण जौहर ने मामी फिल्म फेस्टिवल के दौरान की थी. करण ने बताया था कि उन्होंने कैसे अपने कैरेक्टर्स के नाम रखे. रणबीर का 'अयान', जो उनके दोस्त भी हैं (अयान मुखर्जी), अनुष्का (अलीजेह) का नाम अलवीरा खान की बेटी से और ऐश्वर्या राय का 'सबा' उन्होंने खुद रखा.

आपको बता दें कि मामी फिल्म फेस्टिवल में मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह भी कहा था कि मुझे फिल्म की कहानी को लिखने में महज 9 दिन लगे. मैं न्यूयॉर्क (अमेरिका) में था, और सड़कों पर घूमते हुए उस आदमी के दर्द के बारे में सोच रहा था जो एकतरफा प्यार में होता है. मैं भी उस दर्द से गुजरा हूं. 'ऐ दिल है मुश्किल' की कहानी उसी दर्द को बयां करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement