सलमान खान को जमानत, दुआ करने वालों को कहा- 'थैंक्यू, मेहरबानी, शुक्रिया'
हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद एक्टर सलमान खान ने सेशंस कोर्ट पहुंचकर सरेंडर कर दिया. जमानत लेकर वह अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित घर के लिए रवाना हो गए हैं. इस दौरान फैन्स अपने अपने वाहनों से सलमान की गाड़ी का पीछा कर रहे हैं.
फिल्म स्टार सलमान खान को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है और सेशंस कोर्ट में सरेंडर करने के बाद जमानत लेकर वह घर पहुंच गए. गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित अपने घर की बालकनी से उन्होंने हाथ हिलाकर अपने फैन्स को शुक्रिया कहा. कोर्ट से लेकर घर के रास्ते तक बाइकसवार फैन्स उनकी गाड़ी के पीछे चलते रहे और गाड़ी के साथ सेल्फी लेते रहे.
Advertisement
रेड लाइट पर सलमान की गाड़ी रुकी तो उनके चाहने वाले गाड़ी के साथ सेल्फी लेने लगे. सलमान ने गाड़ी का शीशा नीचे कर फैन्स को इसके लिए मना किया और फिर आगे बढ़ गए. इससे पहले सलमान ने सेशंस कोर्ट पहुंचकर सरेंडर कर दिया और फिर जमानत की कागजी प्रक्रिया पूरी करके घर लौट गए. बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह सलमान फिल्म की शूटिंग के लिए श्रीनगर रवाना हो सकते हैं. सलमान ने ट्वीट करके अपने चाहने वालों को शुक्रिया भी कहा. उन्होंने लिखा, 'जिन्होंने भी मेरे लिए दुआएं की और मुझे सपोर्ट किया, उन्हें थैंक्यू, मेहरबानी, शुक्रिया.'
15-20 मिनट में पूरी हुई कागजी प्रक्रिया इससे पहले सलमान की जमानत प्रक्रिया पूरी होने में महज 15 से 20 मिनट का वक्त लगा. उनके कागजात पर जज डी डब्ल्यू देशपांडे ने दस्तखत किए. इसके बाद सलमान ने पांचवी मंजिल पर रजिस्ट्रार ऑफिस में गवाह के सामने कागजों पर साइन किया और जमानत लेकर घर रवाना हुए. कोर्ट ने उन्हें गारंटर पेश करने के लिए दो हफ्ते का वक्त दिया है. बहन अलवीरा भी इस वक्त सलमान के साथ थीं.
Advertisement
सलमान लगभग 1 बजकर 25 मिनट पर गैलेक्सी अपार्टमेंट स्िथत
अपने घर से कोर्ट के निकले थे. बीच में तीन घंटे उन्होंने अपने वकील के यहां बिताए.
शुक्रवार का दिन सलमान खान के लिए बहुत बड़ी राहत लेकर आया. बॉम्बे हाई कोर्ट ने लगभग डेढ़ चली जिरह के बाद सेशन कोर्ट के उनके पांच की सजा के फैसले पर रोक लगा दी. जस्टिस अभय थिप्से ने कहा कि सलमान खुद सेशन कोर्ट जाकर सरेंडर करें और फिर 30 हजार रुपये का बेल बॉन्ड भरकर जमानत ले जाएं.
15 जून को होगी सुनवाई हाई कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख 15 जून तय की है. इस दिन हाई कोर्ट इस मामले की सुनवाई के लिए निर्देश देगा, वैसे मामले की नियमित सुनवाई जुलाई में शुरू होगी.
फैंस ने मनाया सलमान के घर बाहर जश्न जमानत की खबर आते ही सलमान के घर बाहर जुटे उनके हजारों फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई. उनके फैंस ने जमकर डांस किया और उनकी फिल्मों के गाने भी गाए.
अजय देवगन और अनुपम खेर घर पहुंचे यह भी मजेदार संयोग था कि अभिनेता अजय देवगन जैसे ही सलमान के घर पहुंचे, उनकी जमानत की खबर आ गई. कुछ देर बाद अनुपम खेर भी गैलेक्सी अपार्टमेंट स्िथत सलमान के घर पहुंचे.
सलमान के फैन ने खाया जहर सुनवाई के बीच कोर्ट परिसर में सलमान के एक फैन ने जहर खा लिया. अदालत
परिसर में पेड़ के पीछे जहर खाने वाले इस फैन का नाम गौरांगो कुंडू है,
जिसने एक नोट भी छोड़ा. पुलिस इस शख्स को तुरंत अस्पताल लेकर गई.
Public Prosecutor Sandeep Shinde reaches HC for Salman Khan's hearing
#SalmanVerdictहाई कोर्ट के बाहर प्रदर्शन फुटपाथ पर सोने वाले कुछ लोगों ने सुनवाई शुरू होने से पहले हाई कोर्ट के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू किया. कोर्ट के बाहर बहुत ज्यादा भीड़ हाेने से धक्का-मुक्की भी खूब हुई. बाइक पर निकले अरबाज सलमान के भाई अरबाज खान मामले की सुनवाई के लिए गैलेक्सी अपार्टमेंट से बाइक पर सवार होकर निकले. उनकी बहन अलवीरा अग्निहोत्री और सलमान के दोस्त और पूर्व विधायक बाबा सिद्दिकी पहले ही कोर्ट पहुंच गए थे.
साल्वे ने नहीं की सलमान की पैरवी खास बात यह है कि जिन हरीश साल्वे ने बुधवार को सलमान को हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत दिलाई थी, उनकी जगह हाई कोर्ट में सलमान की पैरवी अमित देसाई ने की और वह सलमान को जमानत दिलाने में कामयाब रहे. आसाराम ने उठाए सवाल
सलमान खान
को पांच साल की सजा मिलने के तीन घंटे बाद ही अंतरिम जमानत दिए जाने के
हाईकोर्ट के फैसले यौन शोेषण केस में जाेधपुर की जेल में बंद आसाराम ने
सवाल उठाए हैं. आसाराम ने कहा, 'अगर सलमान खान को जमानत दी जा सकती है तो
फिर मुझे क्यों नहीं. सलमान हीरो हैं और मैं संत हूं इसलिए जमानत नहीं
मिली.'
बॉलीवुड ने बढ़ाई हिम्मत गुरुवार देर रात तक सलमान से मिलने के लिए गैलेक्सी अपार्टमेंट में बॉलीवुड के दिग्गजों का मेला लगा रहा. रितिक रोशन, फरदीन खान और वहीदा रहमान, रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा, बिपाशा बसु और किरण कुमार भी बॉलीवुड के दबंग से मिलने पहुंचे. गुरुवार सुबह आमिर खान और एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने भी सलमान खान से मुलाकात की.जमानत को सुप्रीम कोर्ट में दी गई चुनौती सलमान की जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती पहले ही दी जा चुकी है और इस याचिका को शीर्ष अदालत ने स्वीकार भी कर लिया है.याचिकाकर्ता अखिलेश चौबे ने सलमान को कुछ ही घंटों में मिली जमानत
को शीर्ष कोर्ट में चुनौती दी है. मामले पर सुनवाई की तारीख अभी तय नहीं
हुई है. याचिकाकर्ता की दलील है कि हाई कोर्ट आदेश की कॉपी दोषी तक न
पहुंचने के आधार पर किसी को जमानत देने के लिए अधिकृत नहीं है. उन्होंने
अंतरिम जमानत हासिल करने के लिए हाई कोर्ट में सलमान के वकील पर झूठ बोलने
का भी आरोप लगाया.