Advertisement

हिट एंड रन केस: सलमान की सुनवाई, वकील ने उठाए ड्राइवर की गवाही पर सवाल

हिट एंड रन मामले में आज सुपरस्टार सलमान खान की मुंबई के सेशन कोर्ट में सुनवाई थी जिसके चलते  सलमान कोर्ट में पहुंचे. कोर्ट में मौजूद सरकारी वकील ने सलमान के ड्राइवर अशोक सिंह के बयान पर सवाल उठाए.    

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

हिट एंड रन मामले में आज सुपरस्टार सलमान खान की मुंबई के सेशन कोर्ट में सुनवाई  थी जिसके चलते  सलमान कोर्ट में पहुंचे. कोर्ट में मौजूद सरकारी वकील ने सलमान के ड्राइवर अशोक सिंह के बयान पर सवाल उठाए.

सरकारी वकील ने कहा की पिछले 13 साल से केस कोर्ट में चल रहा है. सलमान कभी जेल गए तो उन्हें कभी कोर्ट के चक्कर लगाने पड़े. इतने दिनों तक ड्राईवर सलमान की गाडी भी चला रहा था. लेकिन सलमान ने कभी नहीं उसे कहा की तुम पुलिस, कोर्ट या मीडिया में जाकर सच बताओ. सलमान के पिता ने अगर अशोक सिंह को अभी सच बताने को कहा तो पिछले 13 सालों तक क्यों नहीं कहा. इसके उलट सलमान के परिवार से ड्राईवर अशोल को प्यार मिल रहा था यह जानते हुए की इसकी करतूतों की सजा उनके परिवार का लड़का भुगत रहा है.

Advertisement

अशोक सिंह ने अपने बयान में कहा है कि, उसे पता था की सलमान बहुत व्यस्त रहते हैं, उन्हें बार-बार कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ते हैं. वो इतने सालों तक सलामन के घर में ही काम कर रहे थे.

सरकारी वकील ने आगे अपनी दलील रखते हुए यह कहा, 'ड्राइवर सलमान के घर से ही सीधे अपना बयान दर्ज कराने कोर्ट आया था. क्या ऐसे गवाह पर यकीं किया जा सकता है. अशोक सिंह मौकाये वारदात पर मौजूद नहीं था. वह झूठा है.'

सरकारी वकील ने कहा कि अशोक सिंह झूठा गवाह था, वह सिर्फ आरोपी को बचाने के लिए अदालत में आया था. सरकारी पक्ष ने बुधवार को अपनी आखिरी जिरह शुरू की थी लेकिन सलमान कोर्ट नहीं पहुंचे थे, जिस पर सरकारी वकील ने ऐतराज भी जताया था. पिछले महीने सलमान के ड्राइवर ने जज के सामने कहा था कि, दुर्घटना की रात वह गाड़ी चला रहा था. इससे पहले  सलमान खान ने भी जज के सामने कहा था कि गाड़ी ड्राइवर चला रहा था.

Advertisement

28 सितंबर 2002 को नशे की हालत में उपनगर बांद्रा में एक बेकरी में अपनी लैंडक्रूजर गाड़ी को घुसा देने के आरोपी सलमान खान ने पिछले महीने अदालत को बताया था कि उनका ड्राइवर अशोक सिंह कार चला रहा था. यह पहला मौका था जब सलमान खान ने यह खुलासा किया था. 42 वर्षीय अशोक सिंह 30 मार्च को बचाव पक्ष के गवाह के तौर पर हाजिर हुए और सलमान खान के बयान से पूरी तरह मिलता जुलता बयान दिया था.

आज इस मामले की आगे की कार्यवाही के चलते सलमान से पूछताछ की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement