Advertisement

क्या प्रियंका से नाराज हैं 'भारत' स्टार सलमान? इवेंट में किया मां को इग्नोर

सलमान खान मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में कटरीना कैफ के साथ रैंप वॉक करने पहुंचे थे जहां प्रियंका की मां मधु चोपड़ा भी आई थीं.

प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान क्या प्रियंका चोपड़ा से नाराज हैं? हाल ही में सलमान ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के शो में कटरीना कैफ के साथ रैंप वॉक किया. सलमान-कटरीना के इस रैंप वॉक की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. इस इवेंट में तमाम मशहूर चेहरे मौजूद थे. जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर, सारा अली खान, यूलिया वंतूर, मौनी रॉय, मानुषी छिल्लर, अथिया शेट्टी और प्रिंयका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा भी इस इवेंट में मौजूद थीं.

Advertisement

पहली बार बोलीं कटरीना, आखिरी वक्त में ऐसे मिली सलमान की भारत

खबरों की मानें तो सलमान ने इस इवेंट में प्रियंका की मां को पूरी तरह इग्नोर कर दिया. स्पॉटबॉय ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा, "मधु चोपड़ा 9.30 बजे इवेंट में पहुंची और मनीष को शुभकामनाएं देने बैकस्टेज गईं. यहीं पर सलमान और कटरीना वॉक की तैयारी कर रहे थे. जैसे ही सलमान ने प्रियंका की मां को आते देखा वह पलट गए और कटरीना से बातों में लग गए. इतना ही नहीं कटरीना ने भी मधु चोपड़ा को नजरअंदाज कर दिया."

भारत में 'सुंदर-सुशील' कटरीना का वेलकम, सलमान ने किया खास ट्वीट

याद हो कि प्रियंका सलमान खान की फिल्म भारत में काम करने जा रही थीं. प्रियंका लंबे वक्त बाद सलमान के साथ फिल्म करने जा रही हैं यह खबर आम हो जाने के बाद पीसी ने सल्लू की फिल्म से बैकआउट कर लिया. इसके बाद जहां प्रोड्यूसर प्रियंका ने नाराज नजर आए वहीं सलमान के पिता ने अपने एक बयान में कहा, "उसकी जगह कोई भी आ जाएगा." तो क्या सलमान में भी प्रियंका के इस कदम को लेकर नाराजगी है?

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement