Advertisement

सलमान के लिए खतरे की घंटी, 10 दिन में 300 करोड़ नहीं कमा पाई रेस 3

फिल्म रेस 3 के 300 करोड़ ना कमा पाने पर फिल्म समीक्षकों ने सलमान खान के भविष्य के लिए इसे खतरे की घंटी बताया है.

सलमान खान रेस 3 सलमान खान रेस 3
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2018,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

ईद पर रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान स्टारर रेस 3 की कमाई जारी है. फिल्म ने रिलीज के 2 हफ्तों के अंदर भारतीय बॉक्स ऑफिस में 150 करोड़ की कमाई कर ली है.  फिल्म 200 करोड़ की ओर बढ़ रही है. वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के लिहाज से फिल्म 300 करोड़ सके करीब पहुंच चुकी है. मगर फिल्म समीक्षकों की माने तो फिल्म का जैसा कलेक्शन है उसे देखते हुए सलमान को भविष्य में अपनी फिल्मों के कंटेंट को लेकर सतर्क हो जाने की जरूरत है. 

Advertisement

सलमान खान की फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो गए हैं बावजूद दुनियाभर से फिल्म का कुल कलेक्शन 300 करोड़ नहीं पहुंचा है. समीक्षक और ट्रेड एक्सपर्ट की राय में सलमान के लिए ये खतरे की घंटी है. फिल्म के कंटेंट की जमकर आलोचना हुई है, हालांकि लागत को देखते हुए सलमान की वजह से बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई शानदार है, लेकिन समीक्षकों की मानें तो कमजोर कंटेंट पर सलमान ऐसा कारनामा कब तक करते रहेंगे.

BO: रेस 3 की कमाई 150 करोड़ के पार, अब होगी Sanju से टक्कर   

टाइम्स ऑफ इंडिया की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अपनी रिलीज के 11वें दिन 2.50 करोड़ रुपए की कमाई की. इसी के साथ फिल्म की भारत में कुल कमाई 158.77 करोड़ हो गई. फिल्म ने रिलीज के हफ्ते भर में ही 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया था. रेस 3 अब 200 करोड़ की तरफ बढ़ रही है.

Advertisement

वीकेंड के बाद सोमवार को फिल्म ने 2.50 करोड़ रुपए बटोरे. वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की अगर बात करें तो फिल्म ने 250 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है. फिल्म के विश्वभर में कुल 280 करोड़ कमा लिए हैं और 300 करोड़ की तरफ बढ़ रही है. बता दें कि संजयलीला भंसाली की पद्मावत के बाद साल 2018 में, फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.

बॉक्स ऑफिस पर 10 दिन में 10 रिकॉर्ड, क्या सुपरहिट हुई रेस 3?

पद्मावत ने विश्वभर में शानदार कमाई करते हुए 546 करोड़ रुपए बटोरे थे. रेस 3 के ट्रेलर रिलीज के साथ ही इसे लोगों से मिश्रित प्रतिक्रियाएं मिल रही थीं. फिल्म के कंटेंट और एक्शन सीन्स का मजाक उड़ाया जा रहा था और इसमें खामिया निकाली जा रही थीं. इसके बावजूद फिल्म सलनमान खान के फैन्स के सहारे ठीक-ठाक कमाई करने में सफल रही है.

इसके अलावा फिल्मों की बात करें तो सलमान खान की झोली में ''भारत'' और ''दबंग 3'' जैसी फिल्में शामिल हैं. फिलहाल सलमान भारत की शूटिंग में व्यस्त हैं. भारत की रिलीज डेट 5 जून, 2019 रखी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement