Advertisement

इस शख्स ने बनाई है सलमान की 120 करोड़ कमाने वाली रेस-3, बनना चाहते थे एक्टर

सलमान खान की फिल्म रेस 3 बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हो रही है. इसने 4 दिन में 120 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है.

रेमो डिसूजा रेमो डिसूजा
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2018,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

सलमान खान की फिल्म रेस 3 बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हो रही है. इसने 4 दिन में 120 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है.

इस फिल्म का निर्देशन जिसने किया है उसका नाम है रेमो डिसूजा. रेमो डिसूजा ने अपना करियर कोरियोग्राफर के तौर पर शुरू किया और अब वे सफल डायरेक्टर बन गए हैं.

Advertisement

सलमान की 'रेस 3' को फैंस ने बताया Fake 3', ऐसे उड़ रहा है मजाक

रेमो एक्टर बनना चाहते थे. वे अफलातून, मीनाक्षी जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. रेमो आमिर खान की फिल्म रंगीला में पहली बार एक छोटे से रोल में दिखे थे. इसके बाद रेमो ने अपनी पहचान एक कोरियोग्राफर के तौर पर बनाई. वे 100 से ज्यादा फिल्मों में कोरियोग्राफर रहे हैं. वे डांस प्लस, झलक दिखला जा जैसे रियलिटी शो के जज रहे हैं.

जानें कैसे 30 साल पहले सलमान खान को मिला था डेब्यू फिल्म में रोल

रेमो के पिता इंडिय एयरलाइन्स में शेफ थे. उन्होंने मुंबई के एंग्लो कॉस्ट्यूम डिजाइनर लिजेल से शादी की है. रेमो को असली पहचान उनकी डांस बेस्ट फिल्म एबीसीडी से मिली.  रेस 3 के बाद अब वे एबीसीडी 3 बनाएंगे. 

Advertisement

बता दें कि शाहरुख खान स्टारर फिल्म "जब हैरी मेट सेजल" ने पहले दिन तकरीबन 15 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था और सलमान खान की फिल्म रेस-3 ने चौथे दिन तकरीबन 15 करोड़ रुपये का बिजनेस करके दिखाया है. यह चौथा दिन भी सोमवार का था जिस दिन फिल्में अपना सबसे कम बिजनेस करती हैं. 15 जून को रिलीज हुई रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी यह फिल्म सलमान खान और रमेश तौरानी के प्रोडक्शन में बनी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement