Advertisement

प्रीति जिंटा की रिसेप्शन में अपनी गर्लफ्रेंड यूलिया संग सलमान ने की शिरकत

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की रिसेप्शन में मोस्ट वान्टेड बैचलर सलमान खान पहली बार पब्लिकली अपनी गर्लफ्रेंड यूलिया संग नजर आए.

अलविरा, सलमान खान और यूलिया वंतूर अलविरा, सलमान खान और यूलिया वंतूर
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 14 मई 2016,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान पहली बार इंडस्ट्री की किसी पार्टी में अपनी गर्लफ्रेंड यूलिया संग नजर आए. मौका था उनकी प्यारी दोस्त प्रीति जिंटा की रिसेप्शन का, जहां शाहरुख, माधूरी सहित इंडस्ट्री के कई सितारें मौजूद थे.

बता दें कि यह पहली बार है जब सलमान पब्लिकली अपने दोस्तों के बीच यूलिया संग नजर आए. इतना ही नहीं सलमान ने शाहरुख खान और अभिषेक बच्चन से यूलिया को इंट्रोड्यूस भी कराया. इससे तो यही लगता है कि सलमान जल्द ही रिश्ते को शादी के मुकाम पर पहुंचा सकते हैं.

Advertisement

एक तरफ जहां डिंपल क्वीन प्र‍ीति जिंटा ने ग्रैंड रिसेप्शन में अपने पति जीन गुडइनफ को अपने दोस्तों से मिलवाया. वहीं, सलमान का इस तरह पब्लिकली गर्लफ्रेंड संग पार्टी में पहुंचना और उन्हें सबसे मिलवाना भी किसी सरप्राइज से कम नहीं था. इस पार्टी में सलमान और यूलिया संग उनकी बहन अलविरा भी नजर आईं.

खबरों की मानें तो सलमान की मां कि हार्दिक इच्छा है कि उनका बेटा इस साल के अंत तक शादी कर ही ले. ऐसे में हो सकता हैं कि मां की इस ख्वाईश को पूरा करने के लिए ही सलमान अपनी पुरानी गर्ल फ्रेंड के फिर से करीब आ रहे है. इसके पीछे वजह चाहे जो भी हो लेकिन फैन्स को तो सिर्फ सलमान को दुल्हा बनते देखने का इंतजार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement