Advertisement

पहली बार तोड़ी चुप्पी, IPL सट्टेबाजी में अरबाज को लेकर बोले सलमान

अरबाज खान का का नाम IPL के सट्टेबाजी रैकेट में फंसने के बाद पूरा खान परिवार शॉक में आ गया था. इस बारे में खान पर‍िवार की तरफ से कोई बयान नहीं आया लेकिन लंबे वक्त बाद सलमान खान ने इस बारे में बातचीत की.

सोहेल-अरबाज-सलमान खान सोहेल-अरबाज-सलमान खान
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

अरबाज खान का का नाम IPL के सट्टेबाजी रैकेट में फंसने के बाद पूरा खान परिवार शॉक में आ गया था. इस बारे में खान पर‍िवार की तरफ से कोई बयान नहीं आया लेकिन लंबे वक्त बाद सलमान खान ने इस बारे में बातचीत की.

फिल्मफेयर को द‍िए इंटरव्यू में सलमान खान ने कहा, "यह पूरी घटना जब हुई तब मैं सलमान अपनी फिल्म 'रेस 3' के प्रमोशन में बिजी था. जब अरबाज को पुल‍िस स्टेशन बयान दर्ज कराने जाना पड़ा, उस दौरान मुझे रेस 3 की प्रेस मीट में जाना था. मैं ही नहीं बल्कि दूसरे एक्टर भी ऐसी परेशानियों से गुजरते हैं लेकिन तब भी आपको अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए बाहर आना पड़ता है, फीमेल स्टार्स के साथ रोमांस करना पड़ता है."

Advertisement

अरबाज के सट्टेबाजी में फंसने से सदमे में है खान परिवार

lसलमान खान ने बताया, 'अगर आप टीवी पर हंसते हुए दिख गए तो लोग कहने लगते हैं कि अरे इसको तो कोई फर्क ही नहीं पड़ता है. वे यह नहीं समझते हैं कि यह हमारा काम है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने परेशान है लेकिन आपका शॉट एकदम सही आना चाहिए और आपको लोगों को हंसाना होता है. सलमान खान ने कहा, हम किसी चीज को हल्के में नहीं ले सकते हैं. सबसे पहले आपको सफल बनने के लिए आपको मेहनत करनी पड़ती है. सफलता मिलने के बाद उसकी वैल्यू करनी होती है.' 

बता दें सलमान खान इनद‍िनों रेस 3 की सफलता का जश्न मनाने के बाद द‍बंग वर्ल्ड टूर में बिजी हैं. जल्द सलमान खान प्र‍ियंका चोपड़ा के साथ भारत फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म की शूट‍िंग जल्द शुरू होने वाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement