Advertisement

'अंदाज अपना अपना' के बाद एक बार फिर साथ होगी सलमान-राजकुमार संतोषी की जोड़ी!

फिल्म 'अंदाज अपना अपना' के बाद एक बार फिर बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान राजकुमार संतोषी की फिल्म में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 2017 में रिलीज होगी.

सलमान खान सलमान खान
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 11 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

आज से 22 साल पहले हमने सलमान खान को राजकुमार संतोषी की फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में आमिर खान के साथ काम करते देखा था. अब एक बार फिर सलमान इन्हीं की फिल्म में काम करते नजर आने वाले हैं.

खबरों की मानें तो सलमान को डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की फिल्म की स्क्र‍िप्ट बहुत पंसद आई और वह संतोषी के काम से काफी प्रभावित हैं. इस फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ एक्शन का भी तड़का होगा.

Advertisement

बता दें कि सलमान ने कबीर खान की फिल्म भी साइन की है. इस हिसाब से सलमान की दो फिल्में 2017 में रिलीज होगी इन दोनों की कहानी एक-दूसरे से बिल्कुल अलग होगी.

दरअसल, डायरेक्टर राजकुमार संतोषी फिल्म 'अंदाज अपना अपना' का ही सीक्वल बनाने की तैयारी में थे लेकिन अच्छी स्क्रिप्ट न मिल पाने के चलते उन्होंने अपना इरादा बदल दिया और अब वह एक लव स्टोरी बनाने वाले हैं जिसमें उन्होंने सलमान को लेने का फैसला किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement