Advertisement

52 साल के सलमान को नहीं पसंद कोई उन्हें अंकल कहे!

सलमान खान की उम्र 50 साल से ज्यादा हो चुकी है पर उन्हें अगर कोई अंकल कह कर बुलाए तो ये बात उन्हें अच्छी नहीं लगती है.

सलमान खान सलमान खान
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

सलमान खान अपनी फिटनेस और बॉडीबिल्डिंग के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं. मौजूदा समय में बॉलीवुड में काम करने वाले कई सारे युवा अभिनेता उन्हें अपना आदर्श मानते हैं और भाईजान कह कर बुलाते हैं. सलमान खान की उम्र 50 साल से ज्यादा हो चुकी है पर उन्हें अगर कोई अंकल कह कर बुलाए तो ये उन्हें अच्छा नहीं लगता है.

Advertisement

आज कल सलमान, शो '10 का दम' होस्ट कर रहे हैं. शो की शूटिंग के दौरान एक सवाल आया कि कितनी महिलाएं आंटी बुलाए जाने पर चिढ़ जाती हैं और गुस्से में डांटती हैं. इस पर सलमान ने अपना वाक्या बताते हुए कहा कि अगर उन्हें कोई अंकल कह कर बुलाता है तो वो चिढ़ जाते हैं.

पर्यावरण सुरक्षा के रडार पर सलमान खान का फार्महाउस, एक हफ्ते में देना होगा जवाब

इससे जुड़ा हुआ एक किस्सा शेयर करते हुए सलमान ने कहा कि एक बार उन्होंने अपने दोस्त के बच्चों को समझाया था कि वो उन्हें अंकल कह कर ना बुलाएं. मगर अपने स्वभाव के अनुसार बच्चों ने ठीक उलटा किया और सलमान को फनी अंदाज में अंकल कह कर बुलाने लगे.

इस पर सलमान को गुस्सा आ गया और उन्होंने बच्चों से कहा कि अगर वो दोबारा उन्हें अंकल कह कर बुलाएंगे को वो बच्चों से कभी बात नहीं करेंगे. इसके बाद बच्चों ने दोबारा सलमान को अंकल कह कर नहीं बुलाया.

Advertisement

क्या रेस 3 में सलमान के कारण फीके पड़ गए बॉबी? इस तरह दिया जवाब

उनके काम की बात करें तो सलमान की फिल्म रेस 3 कुछ समय पहले रिलीज हुई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सम्मानजनक कमाई की. इसके अलावा सलमान कटरीना कैफ के साथ DA-BANGG (The Tour - Reloaded) के टूर पर हैं. इसमें उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस, डैजी शाह और प्रभुदेवा भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement