Advertisement

UP चुनाव 2017: सपा ने जारी की 10 और प्रत्याशियों की लिस्ट

सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी. इससे पहले समाजवादी पार्टी 146 नामों की घोषणा कर चुकी है, जिसके बाद कुल मिलाकर अब 156 प्रत्याशी हो गए हैं.

अब तक सपा ने घोषित किए 156 उम्मीदवार अब तक सपा ने घोषित किए 156 उम्मीदवार
अंजलि कर्मकार/अनूप श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 18 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:55 AM IST

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने 10 और नये उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इससे पहले समाजवादी पार्टी 146 नामों की घोषणा कर चुकी है, जिसके बाद कुल मिलाकर अब 156 प्रत्याशी हो गए हैं.

ये हैं नए उम्मीदवार
सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मीना राणा (सहारनपुर देवबंद), वेतन नागर (जेवर गौतमबुद्धनगर), डॉ. अशोक अग्रवाल (मथुरा), राकेश बघेल (आगरा ग्रामीण), हाजी जाहिद हुसैन (मीरगंज बरेली), श्याम सुंदर यादव (बबीना झांसी), दीपमाला कुशवाहा (झांसी नगर), विजय बहादुर यादव (गोरखपुर ग्रामीण), विजय प्रताप यादव (देवरिया), प्रभावती यादव (मझंवा मिर्जापुर) और रूबी प्रसाद (दुद्धी सोनभद्र) को विधानसभा प्रत्याशी बनाया गया है.

Advertisement

जारी हो चुकी है 146 उम्मीदवारों की लिस्ट
गौरतलब है कि इसके पहले सपा 146 विधानसभा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर चुकी है. इसमें बीसलपुर से महिपाल सिंह यादव, तिलहर से अनवर अली, धौरहरा यशपाल चौधरी, उन्नाव से मनीषा, रायबरेली से आरपी यादव, फर्रुखाबाद से विजय सिंह, सिकंदरा महेन्द्र कटियार, किदवईनगर ओंकार शुक्ला, कानपुर कैंट से हाजी परवेज अंसारी, महराजपुर से सरला तोमर, ललितपुर ज्योति लोधी, महरौनी के गणेश कुमार, महोबा, तिंदवारी से गीता सिंह का नाम शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement