Advertisement

याकूब की पत्नी को सांसद बनाने के लिए सपा नेता ने मुलायम सिंह को लिखी चिट्ठी

आतंकी याकूब मेमन की फांसी को लेकर एक ओर जहां कई तरह के आरोप-प्रत्यारोप सामने आ रहे हैं, वहीं इस सब के बीच समाजवादी पार्टी के एक नेता ने याकूब की पत्नी को सांसद बनाए जाने की मांग कर डाली है.

याकूब मेमन की पत्नी राहीन याकूब मेमन की पत्नी राहीन
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 01 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

आतंकी याकूब मेमन की फांसी को लेकर एक ओर जहां कई तरह के आरोप-प्रत्यारोप सामने आ रहे हैं, वहीं इस सब के बीच समाजवादी पार्टी के एक नेता ने याकूब की पत्नी को सांसद बनाए जाने की मांग कर डाली है.

मुंबई में समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद फारुक घोसी ने पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को लिखे पत्र में कहा है कि याकूब की फांसी के बाद उनके मन में कुछ सवाल खड़े हो रहे हैं और उन्हीं से परेशान होकर वह चिट्ठी लिख रहे हैं.

Advertisement

'जेल में सही होंगी तकलीफें'
घोसी ने लिखा, 'कोर्ट ने याकूब को दोषी करार दिया और उनकी पत्नी राहीन मेमन को बरी कर दिया, जोकि उन्हीं के साथ गिरफ्तार हुई थीं और कई साल जेल में भी रहीं. कितनी तकलीफ सही होगी औप हम समाजवादियों की एक खूबी है कि मन की बात कहना जरूरी है.'

'राहीन को असहायों की आवाज बनाइए'
सपा नेता ने मुलायम सिंह को असहायों का मददगार बताते हुए कहा कि उनकी नजर में राहीन असहाय लग रही हैं और उनकी मदद करना समाजवादियों का फर्ज है. उन्होंने लिखा- 'मुसलमान भी खुद को असहाय समझ रहे हैं. हमें साथ देना चाहिए.... राहीन याकूब मेमन को संसद सदस्य बनाकर उन्हें असहायों की आवाज बनने देना चाहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement