Advertisement

विरोधि‍यों पर गिरी शिवपाल की गाज, 3 MLC सहित 7 नेता सपा से बाहर

समाजवादी पार्टी में झगड़ा खत्म होने और सब कुछ ठीक-ठाक होने की बात के बीच यूपी प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने फिर सात बड़े नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है. सोमवार को निकाले गए नेताओं में तीन एमएलसी शामिल हैं.

समाजवादी पार्टी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव
केशव कुमार
  • लखनऊ,
  • 19 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

समाजवादी पार्टी में झगड़ा खत्म होने और सब कुछ ठीक-ठाक होने की बात के बीच यूपी प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने फिर सात बड़े नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है. सोमवार को निकाले गए नेताओं में तीन एमएलसी शामिल हैं.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद शिवपाल यादव ने अपनी तलवार चलानी शुरू कर दी थी. रविवार की शाम उन्होंने रामगोपाल यादव के भांजे और एमएलसी अरविंद यादव को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया था.

Advertisement

नेताओं को निकाले जाने के ऐलान वाली चिट्ठी में शिवपाल के दस्तखत हैं. उन्होंने एमएलसी सुनील सिंह यादव, आनंद भदौरिया और संजय लाठर के साथ ही यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष मो. एबाद, युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश यादव, यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव दुबे और छात्र सभा के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव को पार्टी से निकालने की जानकारी दी है.

चिट्ठी के मुताबिक पार्टी के इन नेताओं पर पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने, अनुशासनहीन आचरण करने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement