Advertisement

ताले में बंद प्रियंका गांधी, चुनावी रथ पर छाए मुलायम!

प्रियंका के चुनाव प्रचार को लेकर असमंजस का नतीजा यह है कि प्रियंका का कटआउट अखिलेश और राहुल के साथ बन कर तैयार तो है लेकिन वैन के भीतर ताले में बंद करके रखा गया है. कट आउट बनाने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें इस बात के कड़े आदेश हैं कि जब तक अनुमति ना मिले तब तक प्रियंका का कटआउट सामने नहीं आना चाहिए.

पार्टी दफ्तर में प्रियंका गांधी के पोस्टर तैयार पार्टी दफ्तर में प्रियंका गांधी के पोस्टर तैयार
बालकृष्ण
  • लखनऊ,
  • 30 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस ही नहीं, बल्कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भी चाहते हैं कि गठबंधन के बाद प्रियंका गांधी उनके लिए चुनाव प्रचार करें. हालांकि प्रियंका गांधी ने अभी तक चुनाव प्रचार के लिए हामी नहीं भरी है. लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रियंका जल्द ही चुनाव में प्रचार करेंगी.

समाजवादी पार्टी दफ्तर के ठीक सामने खड़ी पार्टी की प्रचार वैन के साथ सोमवार को दो अहम चीजें दिखीं. यूं तो चुनाव के समय नेताओं के कटआउट बनना कोई खास बात नहीं है. लेकिन समाजवादी पार्टी के इन कट आउट्स में दो चौंकाने वाली चीजें हैं. मुलायम सिंह यादव भले ही दावा कर रहे हो कि वह गठबंधन से नाराज हैं और कांग्रेस के प्रत्याशियों के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारेंगे. लेकिन जो कट आउट बना है उसमें अखिलेश यादव और राहुल गांधी के साथ एक ऐसा भी कट आउट है जिसमें अखिलेश के ऊपर मुलायम दिख रहे हैं. यानी अखिलेश समर्थकों का कहना है नेता जी माने ना मानें उनका आशीर्वाद हमारे साथ है.

लेकिन प्रियंका के चुनाव प्रचार को लेकर असमंजस का नतीजा यह है कि प्रियंका का कटआउट अखिलेश और राहुल के साथ बन कर तैयार तो है लेकिन वैन के भीतर ताले में बंद करके रखा गया है. कट आउट बनाने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें इस बात के कड़े आदेश हैं कि जब तक अनुमति ना मिले तब तक प्रियंका का कटआउट सामने नहीं आना चाहिए.

Advertisement

 समाजवादी पार्टी के नेता इस पर बात करने को तैयार नहीं है लेकिन ये कट आउट गठबंधन के बीच में असमंजस की कहानी खुद बयान कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement