Advertisement

आजम खान बोले- अमर सिंह जरूर छोड़ देंगे राज्यसभा

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान ने अपनी ही पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह का नाम लिए बिना जमकर कटाक्ष किया.

अाजम खान अाजम खान
प्रियंका झा/कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 28 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:33 AM IST

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान ने अपनी ही पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह का नाम लिए बिना जमकर कटाक्ष किया. आजम खान ने कहा कि 'वह बात के पक्के हैं, जो कहते हैं कर के दिखाते हैं. उन्होंने कहा है तो जल्दी वह छोड़ कर दिखाएंगे.'

गौरतलब है कि हाल ही में अमर सिंह ने ये कहकर पार्टी छोड़ने तक की धमकी दे दी थी कि पार्टी में उनको तवज्जो नहीं दी जा रही है, मुख्यमंत्री उनका फोन नहीं सुन रहे.

Advertisement

आजम खान का और अमर सिंह का छत्तीस का आंकड़ा जग जाहिर है. दोनों ही नेता समाजवादी पार्टी से बाहर किए जा चुके हैं जिसके लिए दोनों एक-दूसरे को ही जिम्मेदार ठहराते रहे हैं. ऐसे में भला अमर सिंह पर कटाक्ष करने का कोई मौका भला आजम खान क्यों छोड़ें. जब मामला मुख्यमंत्री से जुड़ा हो तो फिर आजम खान की वाणी और भी तीखी होना लाजमी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement