Advertisement

कोलकाता हिट एंड रन केस में एक आरोपी गिरफ्तार, TMC ने संबंध होने से किया इनकार

सांसद ने कहा, 'आरोपी के पिता एक छोटे राजनीतिक कार्यकर्ता है. 2006 में वाम मोर्चा के समर्थन से राज्य विधानसभा के लिए चुने गए थे. ना तो कार चालक ने और ना ही उसके पिता ने कभी औपचारिक रूप से तृणमूल कांग्रेस की संगठनात्मक बैठकों में हिस्सा लिया. ना ही उन्हें कोई पद दिया हुआ है.'

परेड के दौरान कुचल दिया था परेड के दौरान कुचल दिया था
लव रघुवंशी
  • कोलकाता,
  • 17 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

बुधवार को भारतीय वायुसेना के कर्मचारी को टक्‍कर मारने के मामले में सांबिया सोहराब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. संबिया पर धारा 302 और 120B के तहत मामला दर्ज किया गया है. हादसे में भारतीय वायुसेना के कर्मचारी की मौत हो गई थी. बाद में सांबिया की पहचान तृणमूल कांग्रेस पार्टी के एक नेता के बेटे के रूप में हुई थी. वायुसेना के कर्मचारी की मौत ऑडी कार से हुई थी.

Advertisement

इससे पहले टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने शनिवार को बयान देते हुए कहा, 'ऑडी चलाने वाले ड्राइवर या उसके पिता से पार्टी का कोई संबंध नहीं है. कानून के हिसाब से कार्रवाई होनी चाहिए. विपक्षियों ने आरोप लगाए थे कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही हैं क्योंकि आरोपी सत्ताधारी पार्टी के नेता का बेटा है.

सांसद ने कहा, 'आरोपी के पिता एक छोटे राजनीतिक कार्यकर्ता है. 2006 में वाम मोर्चा के समर्थन से राज्य विधानसभा के लिए चुने गए थे. ना तो कार चालक ने और ना ही उसके पिता ने कभी औपचारिक रूप से तृणमूल कांग्रेस की संगठनात्मक बैठकों में हिस्सा लिया. ना ही उन्हें कोई पद दिया हुआ है.'

बुधवार को रिहर्सल डे परेड के दौरान तेज रफ्तार ऑडी कार नो एंट्री जोन में जा घुसी थी. जिसके कारण एक वायुसेना अफसर की मौत हो गई थी. पुलिस जांच में पता चला है कि यह कार आरजेडी के पूर्व विधायक मोहम्‍मद सोहराब के बेटे अंबिया सोहराब की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement