Advertisement

कोलकाता: ऑडी ने एयरफोर्स कर्मचारी को कुचला, मौत

गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर कोलकाता की रेड रोड पर रन-अप चल रहा था तभी एक तेज रफ्तार ऑडी पूर्वी कमांड हेडक्वार्टर में दाखिल हुई. सुरक्षाकर्मियों ने कार को रोकने की कोशिश की और उसे घेर लिया.

ब्रजेश मिश्र
  • कोलकाता,
  • 13 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

गणतंत्र दिवस की परेड की तैयारियों के दौरान बुधवार सुबह कोलकाता में एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने एयरफोर्स के एक कर्मचारी को कुचल दिया. घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

बताया जा रहा है कि घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे की है. गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर रन-अप चल रहा था तभी एक तेज रफ्तार ऑडी पूर्वी कमांड हेडक्वार्टर में दाखिल हुई. सुरक्षाकर्मियों ने कार को रोकने की कोशिश की और उसे घेर लिया.

Advertisement

तुरंत ले जाया गया मिलिट्री अस्पताल
कार के ड्राइवर ने अचानक स्पीड बढ़ाई और सामने खड़े एयरफोर्स कर्मचारी अभिमन्यु गौड़ को कुचलता हुआ आगे निकल गया. अभिमन्यु को तुरंत अलीपुर स्थित मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

कोलकाता के पुलिस कमिश्नर सुरजीत पुरकायस्थ घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा, 'हम सीसीटीवी फुटेज चेक कर रहे हैं. यह हैरान करने वाली बात है कि आरोपी ड्राइवर ने घटना के बाद गाड़ी पार्क की और भाग गया.'

एयरफोर्स ने दर्ज कराई एफआईआर
वहीं, ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करा दी है. कोलकाता पुलिस ने आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, घटना को लेकर कोलकाता पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है. क्योंकि परेड रिहर्सल के दौरान पुलिस को रेड रोड पर ट्रैफिक ब्लॉक करना था लेकिन फिर भी गाड़ी को एंट्री दी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement