Advertisement

‘अफजल गुरु निर्दोष था, SC पर भरोसा नहीं’, छात्रा के भाषण पर संबित पात्रा ने उठाए सवाल

भारतीय जनता पार्टी के नेता संबित पात्रा ने एक वीडियो ट्वीट कर दावा किया है कि छात्र नेता ने सुप्रीम कोर्ट पर सवाल खड़े किए हैं. CAA, NRC के खिलाफ बुलाए गए प्रदर्शन में छात्रा अफजल गुरु को निर्दोष करार दे रही है, जिसपर बीजेपी नेता ने निशाना साधा.

संबित पात्रा ने ट्वीट किया छात्रा का वीडियो संबित पात्रा ने ट्वीट किया छात्रा का वीडियो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

  • शरजील इमाम के बाद एक और छात्र नेता का भाषण
  • संबित पात्रा ने वीडियो ट्वीट कर खड़े किए सवाल
  • वीडियो में अफजल गुरु को निर्दोष बता रही छात्रा

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है. विवादित वीडियो के बाद JNU के एक छात्र नेता शरजील इमाम की गिरफ्तारी की कोशिशें जारी हैं, वहीं अब एक और वीडियो सामने आया है. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें एक छात्रा CAA के खिलाफ प्रदर्शन में भाषण दे रही है. पात्रा ने ट्वीट में लिखा है कि नापाक शरजील इमाम के बाद जरा इस मोहतरमा को भी सुन लीजिए. बीजेपी नेता ने भाषण की तुलना ज़हर की खेती से की है.

Advertisement

संबित पात्रा ने जो वीडियो ट्वीट किया है उसमें लिखा है, ‘अब उस नापाक शरजील इमाम के बाद जरा इस मोहतरमा को भी सुन लीजिए. हमें किसी पे भरोसा नहीं है...Supreme Court पर भी विश्वास नहीं... अफजल गुरु निर्दोष था...रामजन्मभूमि पर मस्जिद बनना था... दोस्तों इतने जहर की खेती (वो भी mass manufacturing) इन कुछ ही दिनों में तो नहीं हुआ होगा??’

वीडियो में क्या है?

संबित पात्रा ने जो वीडियो में साझा किया है उसमें एक छात्रा भाषण दे रही है, ये वीडियो कहां का है इसमें वो तो जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन बीजेपी प्रवक्ता के वीडियो डालने और आरोप लगाने के बाद वीडियो पर चर्चा जारी है.

इसे पढ़ें... भड़काऊ बयान देने वाले शरजील की तलाश तेज, पुलिस को मिला लास्ट लोकेशन

वीडियो में नेता कह रही है, ‘…आज हम सब उतरे हैं CAA NRC की वजह से उतरे हैं... सिर्फ उसके खिलाफ नहीं उतरे हैं... हमारा कोई भरोसा ही नहीं है किसी चीज़ पर... ना सरकार पर भरोसा कर सकते हैं.... ये वही सुप्रीम कोर्ट है कि आज पता चलता है कि अफजल गुरु का संसद पर हमले में कोई हाथ नहीं था. ये वही सुप्रीम कोर्ट है जो पहले बोलती है कि बाबरी मस्जिद के नीचे कोई मंदिर नहीं था..ताला तोड़ना गलत था. मंदिर-मस्जिद गिराना गलत था और फिर बोलती है कि वहां पर मंदिर बनेगा.’

Advertisement

इसे पढ़ें... सामने आया शरजील का एक और भड़काऊ वीडियो, दिल्ली में देशद्रोह का मामला दर्ज

शरजील इमाम के बयान पर बवाल

बता दें कि बीते दिनों जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्र नेता शरजील इमाम का एक बयान सामने आया, जिसमें वह असम को भारत से अलग करने की बात कर रहे हैं, दिल्ली में चक्का जाम की बात कर रहे हैं. शरजील के इन बयानों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. सिर्फ दिल्ली पुलिस ही नहीं, बल्कि अलीगढ़ पुलिस, बिहार पुलिस और असम पुलिस ने भी शरजील इमाम के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement